सार
अगस्त के महीने में कई आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इसी क्रम में 6 अगस्त को चाइल्डकेयर ब्रांड FirstCry का IPO खुलने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 8 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।
FirstCry IPO Price Band: अगस्त के महीने में कई आईपीओ आने वाले हैं। इन्हीं में से एक है चाइल्ड केयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Brainbees Solutions यानी FirstCry का आईपीओ। ये IPO अगले हफ्ते यानी 6 अगस्त को ओपन होने जा रहा है। इन्वेस्टर इसमें 8 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी 4,193.73 करोड़ रुपए जुटाएगी।
कितना है FirstCry IPO का प्राइस बैंड?
Brainbees Solutions Limited यानी FirstCry कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 440 से 465 रुपए के बीच तय किया गया है। रिटेल निवेशक इसके एक लॉट के लिए बोली लगाते हैं तो उन्हें अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 32 शेयरों के लिए 14,880 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 13 लॉट यानी 416 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 193,440 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
कब होगा FirstCry के शेयरों का अलॉटमेंट
FirstCry के शेयरों का अलॉटमेंट 9 अगस्त को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होते उन्हें 12 अगस्त तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खाते में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 2,527.72 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।
कब होगी FirstCry के शेयरों की Listing
FirstCry IPO के तहत शेयरों की लिस्टिंग 13 अगस्त को होगी। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर एक साथ लिस्ट होंगे। बता दें कि चाइल्ड केयर कैटेगरी में FirstCry एक बड़ा रिटेल ब्रांड है। कंपनी ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बच्चों के कपड़े और चाइल्डकेयर से जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी का मूल नाम ब्रेनबीज सॉल्यूशंस है और ये फर्स्टक्राई ब्रांड से रिटेल बिजनेस चलाती है। कंपनी के फिलहाल देशभर के 85 से ज्यादा शहरों में 100 से अधिक रिटेल स्टोर हैं। इन स्टोर्स के जरिये कंपनी 1200 ब्रांड के 90 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचती है।
ये भी देखें :
August के महीने में 10 दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, जानें कब-कब छुट्टी