GST से मालामाल हुई सरकार, जुलाई महीने में हुआ 1.82 लाख करोड़ का कलेक्शन

Published : Aug 01, 2024, 09:56 PM IST
Indian Economy overtake japan

सार

जुलाई 2024 में GST कलेक्शन ₹1.82 लाख करोड़ रहा, जो पिछले साल से 10.3% अधिक है। यह वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन है। घरेलू कारोबार से ₹1.34 लाख करोड़ का टैक्स संग्रह हुआ, जबकि आयात से ₹48,039 करोड़ का योगदान रहा।

GST Collection Data: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST ने एक बार फिर सरकार का खजाना भर दिया है। जुलाई के महीने में सरकार को जीएसटी के जरिये 1.82 करोड़ रुपए मिले हैं। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 10.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें कि ये वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन है। इससे पहले जून, 2024 में GST से 1.74 लाख करोड़ रुपये वसूले गए थे। हालांकि, जुलाई में सरकार ने इसका आंकड़ा जारी न करते हुए सिर्फ जीएसटी काउसिंल के पोर्टल पर अपडेट किया था।

घरेलू कारोबार से जुटाया 1.34 लाख करोड़ का Tax

GST कलेक्शन के जुलाई 2024 में जारी आंकड़ों के मुताबिक, CGST के जरिए 32,386 करोड़ रुपये, SGST से 40,289 करोड़ रुपये, IGST के जरिए 49,437 करोड़ रुपये और सेस से 11,923 करोड़ रुपये इकट्ठा किए गए हैं। सरकार ने इस दौरान घरेल मतलब देश के भीतर होने वाले कारोबार से 1.34 लाख करोड़ रुपए का टैक्स जुटाया है। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 8.9% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा इम्पोर्ट के जरिये सरकार ने 48039 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन किया है। सालाना आधार पर इसमें 14.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

जुलाई में सरकार ने दिया 16,283 करोड़ रुपए का रिफंड

जुलाई, 2024 में सरकार की ओर से 16,283 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया। इसे हटाने के बाद सरकार को कुल जीएसटी कलेक्शन 1,65,793 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान अवधि से तुलना करें तो ये 14.4 फीसदी ज्यादा है।

अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा रहा GST कलेक्शन

वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल में हुआ। इस दौरान सरकार ने 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। वहीं, मई में 1.73 लाख करोड, जून में 1.74 लाख करोड़ और जुलाई में 1.82 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस तरह इस फाइनेंशियल ईयर में अब तक कुल 7.39 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी सरकार वसूल चुकी है।

ये भी देखें : 

डिजिटल क्रांति से दुनिया को बदल रहा भारत, UN में हुई जमकर तारीफ

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें