Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें

Published : Dec 04, 2025, 02:17 PM IST
Putin India Visit

सार

Delhi Hotel Rates Hike: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दिल्ली दौरे ने शहर की लग्जरी होटल इंडस्ट्री को बड़ा बूस्ट दिया है। ITC मौर्य, ताज पैलेस और ओबेरॉय समेत सभी टॉप होटलों में कमरे पूरी तरह बुक हैं और रूम रेट्स 85,000 से 1.3 लाख तक पहुंच गए हैं।

Putin Delhi Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ एक बड़ा डेलिगेशन भी पहुंच रहा है। इस वजह से राजधानी के फाइव स्टार होटलों में कमरे मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है। जो कमरे बुधवार, 3 दिसंबर तक 50-80 हजार रुपए में मिल रहे थे, अब उन्हीं के रेट 85,000 से 1.3 लाख रुपए तक जा चुके हैं! पुतिन की विजिट ने दिल्ली के टॉप लग्जरी होटलों में ऐसा बूस्ट दिया है, जैसा शादी के पीक सीजन में भी कम देखने को मिलता है।

पुतिन दिल्ली में कहां ठहरेंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ITC मौर्य के 4,700 वर्ग फुट के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे। ये वही जगह है, जहां पहले डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन, बिल क्लिंटन जैसे लीडर ठहर चुके हैं। इस सुपर-लग्जरी सूइट में दो मास्टर बेडरूम, प्राइवेट रिसेप्शन एरिया, स्टडी रूम, लिविंग रूम, 12 सीटर प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी स्पा, जिम की सुविधा है। सबसे खास बात, इस फ्लोर की सिक्योरिटी पूरी तरह सीलबंद रहती है।

पुतिन और उनकी टीम के लिए स्पेशल मेन्यू तैयार

आईटीसी (ITC Maurya) के दो सबसे फेमस रेस्तरां बुखारा (Bukhara) (अमेरिकी राष्ट्रपतियों की भी पसंद) और दम पुख्त (Dum Pukht) तैयार किए गए हैं। पुतिन और उनकी टीम के लिए स्पेशल मेन्यू और एक्सक्लूसिव सर्विसेज तैयार रखे गए हैं। होटल मैनेजमेंट ने अरेंजमेंट पर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की हलचल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेवल कितना हाई है।

दिल्ली में होटल बुकिंग हाई

दिल्ली की एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर है, इसलिए विदेशी डेलिगेशन इस बार खास ध्यान दे रहे हैं। एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, सेंट्रल लोकेशन की वजह से आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस (Taj Palace), लीला और ओबेरॉय जैसे टॉप होटल पूरी तरह सोल्ड आउट यानी बुक हो चुके हैं। डिमांड इतनी हाई कि कमरे ही नहीं बचे हैं। एक होटल अधिकारी ने बताया कि 'रूसी डेलिगेशन ने ताज पैलेस में भी कई कमरे बुक किए हैं। सेंट्रल दिल्ली के सभी टॉप फाइव-स्टार होटल पूरी तरह फुल हैं।' इसकी वजह से रूम रेट जो पहले ₹50,000-80,000 थे, वे अब ₹85,000-1,30,000 से ज्यादा पहुंच गए हैं। ये उछाल सिर्फ 48 घंटे में ही आया है।

दिल्ली होटल्स की क्यों बढ़ी इतनी डिमांड?

  • पुतिन का हाई-प्रोफाइल दौरा
  • भारत मंडपम में बड़ा टैक्सेशन कॉन्फ्रेंस
  • यशोभूमि में पेपर एक्सपो
  • UNESCO इवेंट
  • हाई-प्रोफाइल वेडिंग्स

दिल्ली में मेगा वेन्यूज की भी डिमांड बढ़ी

भारत मंडपम (Bharat Mandapam) और यशोभूमि (Yashobhoomi) जैसे मेगा वेन्यूज की वजह से दिल्ली अब बड़े-बड़े इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और एग्जिबिशन्स की पहली पसंद बन चुकी है। एक सीनियर होटलियर ने TOI को बताया कि ‘दिल्ली की खराब हवा ने टूरिज्म को कम किया है, लेकिन ऐसे मेगा इवेंट्स इनएलास्टिक डिमांड बनाते हैं, जो हमारे लिए लाइफलाइन हैं।’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी
कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए बेच दी 15 cr. की कंपनी, 40 हजार लोन लेकर शुरु किया था बिजनेस