
Putin Delhi Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ एक बड़ा डेलिगेशन भी पहुंच रहा है। इस वजह से राजधानी के फाइव स्टार होटलों में कमरे मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है। जो कमरे बुधवार, 3 दिसंबर तक 50-80 हजार रुपए में मिल रहे थे, अब उन्हीं के रेट 85,000 से 1.3 लाख रुपए तक जा चुके हैं! पुतिन की विजिट ने दिल्ली के टॉप लग्जरी होटलों में ऐसा बूस्ट दिया है, जैसा शादी के पीक सीजन में भी कम देखने को मिलता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ITC मौर्य के 4,700 वर्ग फुट के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे। ये वही जगह है, जहां पहले डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन, बिल क्लिंटन जैसे लीडर ठहर चुके हैं। इस सुपर-लग्जरी सूइट में दो मास्टर बेडरूम, प्राइवेट रिसेप्शन एरिया, स्टडी रूम, लिविंग रूम, 12 सीटर प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी स्पा, जिम की सुविधा है। सबसे खास बात, इस फ्लोर की सिक्योरिटी पूरी तरह सीलबंद रहती है।
आईटीसी (ITC Maurya) के दो सबसे फेमस रेस्तरां बुखारा (Bukhara) (अमेरिकी राष्ट्रपतियों की भी पसंद) और दम पुख्त (Dum Pukht) तैयार किए गए हैं। पुतिन और उनकी टीम के लिए स्पेशल मेन्यू और एक्सक्लूसिव सर्विसेज तैयार रखे गए हैं। होटल मैनेजमेंट ने अरेंजमेंट पर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की हलचल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेवल कितना हाई है।
दिल्ली की एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर है, इसलिए विदेशी डेलिगेशन इस बार खास ध्यान दे रहे हैं। एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, सेंट्रल लोकेशन की वजह से आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस (Taj Palace), लीला और ओबेरॉय जैसे टॉप होटल पूरी तरह सोल्ड आउट यानी बुक हो चुके हैं। डिमांड इतनी हाई कि कमरे ही नहीं बचे हैं। एक होटल अधिकारी ने बताया कि 'रूसी डेलिगेशन ने ताज पैलेस में भी कई कमरे बुक किए हैं। सेंट्रल दिल्ली के सभी टॉप फाइव-स्टार होटल पूरी तरह फुल हैं।' इसकी वजह से रूम रेट जो पहले ₹50,000-80,000 थे, वे अब ₹85,000-1,30,000 से ज्यादा पहुंच गए हैं। ये उछाल सिर्फ 48 घंटे में ही आया है।
भारत मंडपम (Bharat Mandapam) और यशोभूमि (Yashobhoomi) जैसे मेगा वेन्यूज की वजह से दिल्ली अब बड़े-बड़े इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और एग्जिबिशन्स की पहली पसंद बन चुकी है। एक सीनियर होटलियर ने TOI को बताया कि ‘दिल्ली की खराब हवा ने टूरिज्म को कम किया है, लेकिन ऐसे मेगा इवेंट्स इनएलास्टिक डिमांड बनाते हैं, जो हमारे लिए लाइफलाइन हैं।’
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News