मोदी 3.0 में राहुल गांधी की बल्ले-बल्ले, कमाए 46 लाख, जानें कहां-कहां से

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शेयर पोर्टफोलियो में पिछले कुछ महीनों में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई हैं। उनके शेयरों का कुल मूल्य बढ़कर 4.80 करोड़ रुपए हो गया है। आइए जानते हैं किन कंपनियों में राहुल गांधी ने निवेश किया है और उनकी कमाई कैसी है।

बिजनेस डेस्क. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद एक वीडियो जारी किया था। इसके बाद वो वीडियो भी चर्चा में आ गया। लेकिन क्या आपको पता है राहुल गांधी की किन कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्ट किया हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरते समय हलफनामे में जानकारी देनी होती है। इसमें भी राहुल गांधी ने जानकारी दी थी। साथ वह इससे मोटी कमाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि शेयर मार्केट से वह हर महीने 9 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रहे है। बीते पांच महीने महीने में 46.49 लाख रुपए का मुनाफा कमाया है।

राहुल गांधी के पास कितने स्टॉक

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहु गांधी का 15 मार्च को पोर्टफोलियो 4.33 करोड़ रुपए का था। अब यह 12 अगस्त को 4.80 करोड़ रुपए हो गए है। अब उनके पास एशियन पेंट्स, बजाज पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्रेट, डिवीज लैब्स, GMM फोडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, ITC, TCS, टाइटन, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया और LTI माइंडट्री सहित 24 शेयर्स है।

राहुल के पास के इन शेयरों की मार्केट में चर्चा

राहुल गांधी के पास कई छोटी कंपनियों के शेयर चर्चा में आ गए हैं। इनमें और विनायल केमिकल्स के शेयर शामिल हैं। उनके पास वेर्टोज एडवरटाइजिंग के 260 शेयर थे। उनके इन शेयरों में काफी उछाल आया।

राहुल गांधी ने की जांच की मांग

राहुल गांधी ने शनिवार को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आरोपों की जांच की मांग की हैं। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने सेबी चीफ माघबी पुरी बुच पर लगाए आरोपों की जांच के लिए जेपीसी की मांग की है। वीडियो में उन्होंने कहा कि आरोप बहुत गंभीर हैं। छोटे इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा के लिए हमें जांच करवानी चाहिए। हालांकि, अडानी ग्रुप और माधबी बुच ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें…

Hindenburg रिपोर्ट से गौतम अडानी को बड़ा झटका, 1 दिन में ही घट गया इतना नेटवर्थ

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules