
Railway Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार के बजट में भारतीय रेलवे (Indian Railways) को अब तक का सबसे बड़ा अलॉटमेंट (Railway Budget Allocation 2025) मिला है। इस साल रेलवे को 2,65,200 करोड़ रुपए मिले हैं।
बजट में रेलवे का फोकस यात्री सुरक्षा, कवच ATP (Automatic Train Protection System) के लगाने के अलावा अन्य बुनियादी ढांचे के कार्यों जैसे रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास, देश के सुदूर कोने तक अपने नेटवर्क का विस्तार पर है।
सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल बजट 2025 के राज्यवार आवंटन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बजट से मिले पैसे का इस्तेमाल रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, विद्युतीकरण, रेल लाइनों के दोहरीकरण और अन्य बुनियादी ढांचे को विकसित करने में होगा। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान भारतीय रेलवे को विश्व स्तरीय ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बनाने पर है। यह आर्थिक विकास के साथ ही रोजगार सृजन में भी योगदान देता है।
राज्यों को रेल बजट से मिले आवंटन की बात करें तो सबसे अधिक पैसा महाराष्ट्र को मिला है। यहां रेलवे द्वारा 23778 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश, (19858 करोड़ रुपए), गुजरात (17155 करोड़ रुपए) और मध्य प्रदेश (14745 करोड़ रुपए) का स्थान है।
यह भी पढ़ें- बजट पर किया कंगाल! अब करेगा मालामाल..क्यों उड़ने को तैयार है रेल Stock
रेल बजट में किस राज्य को मिला कितना पैसा