कभी ₹40 वाला IRCON बना रेलवे का रॉकेट स्टॉक, 1 दिन में ही मारी 12% की छलांग

Published : Jun 04, 2025, 01:51 PM IST

IRCON Share : कभी सिर्फ 40 रुपए में मिलने वाला शेयर आज ₹21 के पार चला गया है। रेलवे कंपनी IRCON International Share बुधवार, 4 जून 2025 को 12% से ज्यादा उछलकर दोपहर 1.30 बजे तक 218.42 रुपए पर पहुंच गए। सवाल कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ?

PREV
15
IRCON को मिला ₹1,068 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

इरकॉन इंटरनेशनल शेयर में तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीय रेलवे की ओर से मिला एक भारी-भरकम ऑर्डर है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने IRCON को ₹1,068.3 करोड़ का EPC प्रोजेक्ट सौंपा है। इसके तहत बिहार में विक्रमशिला और कटारिया स्टेशनों के बीच गंगा नदी पर नया डबल लाइन BG रेल पुल बनाया जाएगा।

25
कितना खास इरकॉन को मिला प्रोजेक्ट

इरकॉन को मिला कॉन्ट्रैक्ट वाला पुल खास होगा क्योंकि इसमें 2x32.086 मीटर ओपन वेब स्टील गर्डर, 33x122 मीटर ओपन वेब स्टील गर्डर लगेगा। इसका मतलब ये सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट नहीं, बल्कि कंपनी के लिए एक नई उड़ान हो सकती है।

35
IRCON International: हाल के बड़े प्रोजेक्ट्स

रेलवे के अलावा भी IRCON को हाल ही में कई अहम प्रोजेक्ट्स मिले हैं। इसमें केरल में इंडस्ट्रियल पार्क प्रोजेक्ट KSITIL से 187 करोड़ रुपए का ऑर्डर, अरुणाचल में Tata-I हाइड्रो प्रोजेक्ट – NEEPCO से 458 करोड़ का वर्क ऑर्डर शामिल हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स से कंपनी के रेवेन्यू और ग्रोथ में जबरदस्त उछाल आना तय है।

45
IRCON International: Q4 के नतीजे थोड़े कमजोर

हालांकि मार्च तिमाही (Q4 FY25) में कंपनी का मुनाफा 14% घटकर ₹212 करोड़ रहा, फिर भी निवेशकों को राहत मिली है। रेवेन्यू भी थोड़ा गिरकर ₹3,412 करोड़ पर आया। कंपनी ने ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹1 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले भी ₹1.65 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मिल चुका है। कुल मिलाकर डिविडेंड की बारिश से निवेशकों का मनोबल बना हुआ है।

55
IRCON Share का परफॉर्मेंस

जुलाई 2019 में IRCON International का शेयर सिर्फ ₹40 का था। आज ये ₹218 के लेवल को भी पार कर चुका है, मतलब 5 साल में जबरदस्त रिटर्न मिला है। निवेशकों का पैसा करीब-करीब 5 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है। पिछले 3 महीने में इस शेयर में 40% से भी ज्यादा का उछाल आया है। हालांकि, एक साल में अब भी 27% तक का नुकसान है। लेकिन दो साल में ही ये शेयर करीब 150% चढ़ चुका है। यानी जिसने धैर्य रखा, उसे रिटर्न भी बंपर मिला।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories