RVNL Share Price : 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 16 मई को रॉकेट बन गया। दोपहर 12 बजे तक इसमें 10% से भी ज्यादा उछाल आया है। एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में जबरदस्त उछाल आया है।
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने 5 साल में 2235% से ज्यादा का रिटर्न दिया। अब फिर से तूफानी चाल में है। शुक्रवार, 16 मई को RVNL के शेयर 12 बजे तक सीधे 10.39% उछलकर 415.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
25
RVNL शेयर क्यों भागा
RVNL को सेंट्रल रेलवे से 115.79 करोड़ रुपए का बड़ा ठेका मिला है। कंपनी को नागपुर डिवीजन में पुराना इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड करके उसे ज्यादा लोड ढोने लायक बनाना है। इस काम को 24 महीने यानी दो साल में पूरा करना है।
35
RVNL Share Performance
आरवीएनएल के शेयर ने कुछ सालों में धमाकेदार रिटर्न दिया है। पांच साल में इसका रिटर्न 2235% रहा है। चार साल में 1200% का उछाल आया है। दो साल में 240% की ग्रोथ हुई है। एक साल में शेयर 48% का छलांग लगा चुका है।
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर15 मई 2020 को 17.60 रुपए पर थे। तब इस शेयर को पकड़ने वालों को अब तक 25 गुना से ज्यादा का मुनाफा मिल चुका है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 647 रुपए और 52 वीक लो लेवल 275.90 रुपए है।
55
RVNL Share: अब आगे क्या हो सकता है
RVNL की बोर्ड मीटिंग 21 मई को होने वाली है, जिसमें फायनेंशियल रिजल्ट्स के साथ फाइनल डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है यानी, आगे और तेजी के पूरे चांस हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को इस शेयर पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News