इन 5 रेलवे स्टॉक्स में लगी रेस...RVNL, IRCTC, RITES में बंपर ब्रेकआउट

Published : May 19, 2025, 10:28 AM IST

Railway Stocks: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। RVNL से लेकर IRFC तक के शेयर में उछाल है। इनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि ये स्टॉक्स अभी और बढ़ सकते हैं।

PREV
15
1. RVNL Share Price Target

RVNL के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी आई है। सुबह 10 बजे तक शेयर 5.99% बढ़कर 434.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले हफ्ते स्टॉक ने 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया। ब्रोकरेज का मानना है कि अभी ये 439 रुपए तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। अगर इससे पार गया तो 480 रुपए तक जा सकता है।

25
2. IRCTC Share Price Target

IRCTC का शेयर 813.80 पर कारोबार कर राह है, जो 200-DMA के करीब है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यह 855 रुपए को पार करता है तो 1,045 रुपए तक जा सकता है। नीचे सपोर्ट 750 रुपए के पास है। अगर नीचे आता है तो यहां सपोर्ट मिल सकती है। इस तरह शेयर में करीब 28% का तेजी आ सकती है।

35
3. RailTel Share Price Target

रेलटेल का शेयर अभी 395.30 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है। सोमवार, 19 मई को शुरुआती कारोबार में इसमें 3% की तेजी आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ये शेयर 420 रुपए का लेवल पार करता है तो 460 रुपए तक पहुंच सकता है। इसका नीचे का सपोर्ट 355 और 337 रुपए के पास है।

45
4. Ircon International Share Price Target

इरकॉन इंटरनेशनल शेयर सोमवार, 19 मई की सुबह 10 बजे तक 4.58% बढ़कर 197.53 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर 200-DMA को पार करने की कोशिश में है। इसका नीचे का सपोर्ट 181 रुपए और 173 रुपए है। अगर 215 रुपए पार करता है तो 228 रुपए तक पहुंच सकता है।

55
5. RITES Share Price Target

RITES शेयर सोमवार, 19 मई की सुबह 10 बजे तक 3.80% की तेजी के साथ 297.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अभी शेयर 200-DMA के पास है। यह 310 रुपए तक जा सकता है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories