Investor Inspiring Story: जिस उम्र में बच्चों को खेलना-खाना और मौज-मस्ती के अलावा कुछ नहीं सूझता, उसमें एक लड़के ने इन्वेस्टमेंट का वो फॉर्मूला दिया, जो बड़े-बड़े निवेशकों के लिए भी सबक है। जानते हैं 24 साल के लड़की की इंस्पायरिंग स्टोरी।
ये कहानी है हैदराबाद के रहने वाले 24 साल के लड़के संकर्ष चंदा की, जिसने 2000 रुपए के इन्वेस्टमेंट से करोड़ों रुपए का एम्पायर खड़ा कर दिया। आज संकर्ष की गिनती देश के जाने-माने निवेशकों में होती है।
29
16 साल की उम्र से ही शुरू की शेयर ट्रेडिंग
संकर्ष ने 16 साल की उम्र में ही शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू कर दिया था। 2016 में जब वो ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहे थे, तभी स्टॉक मार्केट के प्रति उनका झुकाव हुआ।
39
इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ करने लगे स्टॉक मार्केट पर रिसर्च
धीरे-धीरे शेयर बाजार में उनका इंट्रेस्ट इतना बढ़ गया कि उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और बाजार के बारे में खोज-बीन करने लगे।
शेयर बाजार में संकर्ष चंदा का पहला इन्वेस्टमेंट 2000 रुपए था, जो उन्होंने अपनी पॉकेटमनी से जोड़-जोड़कर इकट्ठा किया था। इसके बाद संकर्ष शेयर बाजार में थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट करते रहे। और 2 साल में उन्होंने कुछ चुनिंदा शेयरों में 1.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया।
59
शेयर बाजार से कमाई के बाद खोला अपना स्टार्टअप
देखते ही देखते संकर्ष के 1.5 लाख रुपए का निवेश सिर्फ 2 साल में ही बढ़कर 13 लाख रुपए हो गया। शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाने के बाद संकर्ष ने अपना फिनटेक स्टार्टअप सावर्ट (Svobodha Infinity Investment Advisors Private Limited) शुरू किया।
69
स्टार्टअप खोलने के लिए बेचने पड़े 8 लाख के शेयर
संकर्ष चंदा ने इस स्टार्टअप की शुरुआत के लिए 2017 में अपने 8 लाख रुपए के शेयर बेच दिए थे। उनकी ये कंपनी शेयर बाजार के अलावा म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करने में मदद करती है।
79
स्टार्टअप से 3 साल में ही कमा लिए 58 लाख रुपए
संकर्ष ने इस स्टार्टअप की मदद से शुरुआती एक साल में ही 12 लाख रुपए कमा लिए। इसके बाद दूसरे साल 14 लाख, तीसरे साल 32 लाख रुपए कमाए।
89
संकर्ष ने स्टार्टअप से एक साल में की 40 लाख की कमाई
संकर्ष के इस स्टार्टअप ने 2020-21 में 40 लाख रुपए की कमाई की। स्टार्टअप से कमाए पैसों को उन्होंने शेयर बाजार में इन्वेस्ट किया और उससे फिर कई गुना कमाई की।
99
संकर्ष की नेटवर्थ अब 100 करोड़ रुपए
इन्वेस्टमेंट की दुनिया में 'लिटिल झुनझुनवाला' के नाम से मशहूर संकर्ष ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि फिलहाल उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए के आसपास है। यानी वो बेहद कम उम्र में ही अरबपति बन चुके हैं।