रेलवे की वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना, 21 राज्यों के 728 स्टेशनों पर बेचे जाएंगे लोकल प्रोडक्ट्स

रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के 'वोकल फॉर लोकल' विजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' (OSOP) योजना शुरू की है। इस योजना से स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

One Station one Product: रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के 'वोकल फॉर लोकल' विजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' (OSOP) योजना शुरू की है। इस योजना से स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोगों को अतिरिक्त आय के अवसर पैदा होंगे। 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना के तहत स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को बेचने के लिए रेलवे स्टेशनों पर आउटलेट्स आवंटित किए गए हैं।

देशभर के 728 स्टेशनों पर लगेंगे 785 आउटलेट्स 
देशभर में 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 728 स्टेशन 785 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' आउटलेट्स के साथ कवर किए गए हैं। ये सभी स्टाल एक से दिखें, इसके लिए इन्हें राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किया गया है। इस योजना के तहत प्रोडक्ट कैटेगरीज में हस्तशिल्प/कलाकृतियां, कपड़ा और हथकरघा, पारंपरिक वस्त्र और लोकल एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स के अलावा प्रोसेस्ड और सेमी-प्रोसेस्ड फूड भी शामिल हैं।

Latest Videos

लोकल प्रोड्क्टस को मिलेगा बढ़ावा 
स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू किया है। इससे लोकल कारीगरों, कुम्हारों, हथकरघा बुनकरों और आदिवासियों को रोजी-रोटी और कौशल विकास के अवसर मिलेंगे। 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना में स्वदेशी जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, विश्व प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी, चिकनकारी और कपड़ों पर जरी-जरदोजी का काम या मसाले वाली चाय, कॉफी आदि शामिल हैं। उदाहरण के लिए, पश्चिम बंगाल की तांत साड़ी, भागलपुर सिल्क साड़ी, टेराकोटा से बने प्रोडक्ट, बांस और जूट से बने प्रोडक्ट इसमें शामिल हैं।

पूर्व रेलवे में 57 स्टॉल 
पूर्व रेलवे में अब चार मंडलों हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा में विभिन्न स्टेशनों पर 57 स्टॉल संचालित हो रहे हैं। इनमें से हावड़ा मंडल में 21, मालदा मंडल में 7, आसनसोल मंडल में 7 और सियालदह मंडल में 22 स्टॉल हैं। बता दें कि ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना’ के तहत पहले सभी स्टेशनों पर स्टाल आवंटन के लिए 15 दिन के लिए 1000 लाइसेंस फीस ली जा रही थी। अब बड़े स्टेशनों पर लाइसेंस फीस वही रखी है। वहीं, छोटे स्टेशनों पर घटाकर 500 प्रति 15 दिन कर दी गई है। पहले ये स्टाल 15 दिनों के लिए आबंटित किए जा रहे थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 3 माह किया जा सकेगा। 

ये भी देखें : 

ये हैं भारत के 10 सबसे कमाऊ रेलवे स्टेशन, जानें कितनी है सालभर की कमाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”