
Raksha Bandhan Special Stock Target: रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर कोई भाई अगर अपनी बहनों को कुछ अनोखा गिफ्ट देना चाहता है तो कमाई वाले शेयर दे सकता है। शेयर मार्केट के अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने 10 चुनिंदा स्टॉक्स सुझाए हैं, जिन्हें इस राखी पर खरीदकर अगले एक साल में आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन के मौके पर किन शेयरों में खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
स्टॉपलॉस - 3345
टारगेट - 3520 रुपए
टाइटन के शानदार नतीजे स्टॉक के लिए पॉजिटिव दिख रहे हैं। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3867 रुपए, जबकि एक साल का लोएस्ट लेवल 2925 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 307,191 करोड़ रुपए है।
स्टॉपलॉस - 1010
टारगेट - 1140 रुपए
जेएसडब्ल्यू स्टील का 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1074.90 रुपए का है। वहीं, 52 वीक लोएस्ट लेवल 880 रुपए का है। फिलहाल शेयर की कीमत 1049 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 256,577 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें :
Nestle India के शेयर 50% टूटे? घबराइए नहीं, जान लें असली वजह
स्टॉपलॉस - 720
टारगेट - 800 रुपए
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 841 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 478 रुपए है। फिलहाल शेयर की कीमत 739 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 55,103 करोड़ रुपए है।
स्टॉपलॉस - 3570
टारगेट - 3835 रुपए
कमिंस इंडिया के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3929 रुपए है। वहीं, एक साल का न्यूनतम स्तर 2580 रुपए है। फिलहाल शेयर की कीमत 3807 रुपए है। वहीं, कंपनी का कुल मार्केट कैप 105,527 करोड़ रुपए है।
स्टॉपलॉस - 3540
टारगेट - 3740 रुपए
टॉरेंट फॉर्मा का शेयर फिलहाल 3573 रुपए के आसपास है। इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3788 रुपए है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 2886 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 120,933 करोड़ रुपए है।
स्टॉपलॉस - 1420
टारगेट - 1730 रुपए
चोला इन्वेस्ट एंड फाइनेंस का स्टॉक फिलहाल 1451 रुपए के आसपास है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1684 रुपए है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 1168 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 122,067 करोड़ रुपए है।
स्टॉपलॉस - 1050
टारगेट - 1125 रुपए
एक्सिस बैंक का शेयर फिलहाल 1058 रुपए पर है। इसका 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1281 रुपए है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 933 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 328,213 करोड़ रुपए है।
स्टॉपलॉस - 32500
टारगेट - 35000 रुपए
एबॉट इंडिया का शेयर फिलहाल 32845 रुपए है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 37000 रुपए है, जबकि एक साल का लोएस्ट लेवल 25,325 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 69,793 करोड़ रुपए है।
स्टॉपलॉस - 1660
टारगेट - 1800 रुपए
एरिस लाइफसाइंसेस का स्टॉक फिलहाल 1725 रुपए पर है। इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1910 रुपए है, जबकि सालभर का न्यूनतम स्तर 1097 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 23,498 करोड़ रुपए है।
ये भी देखें :
₹1 लाख सेविंग के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट? जानें एक्सपर्ट टिप्स
स्टॉपलॉस - 310
टारगेट - 375 रुपए
बायोकॉन का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 406 रुपए का है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 291 रुपए है। फिलहाल शेयर की कीमत 343.35 रुपए है। वहीं, कंपनी का कुल मार्केट कैप 45,904 करोड़ रुपए है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है, जो अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)