Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें ये 10 शेयर, अगले एक साल में होगा पैसा ही पैसा

Published : Aug 09, 2025, 06:15 AM IST
Rakshabandhan Special Share

सार

Rakhi Special Shares: त्योहार के समय हर कोई चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे हों। ऐसे में आप भी अगले रक्षाबंधन तक मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो इस राखी चुनिंदा शेयरों में निवेश कर सकते हैं। अगले साल तक ये स्टॉक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।  

Raksha Bandhan Special Stock Target: रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर कोई भाई अगर अपनी बहनों को कुछ अनोखा गिफ्ट देना चाहता है तो कमाई वाले शेयर दे सकता है। शेयर मार्केट के अलग-अलग एक्सपर्ट्स ने 10 चुनिंदा स्टॉक्स सुझाए हैं, जिन्हें इस राखी पर खरीदकर अगले एक साल में आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन के मौके पर किन शेयरों में खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है।

1- टाइटन (Titan Stock Price)

स्टॉपलॉस - 3345

टारगेट - 3520 रुपए

टाइटन के शानदार नतीजे स्टॉक के लिए पॉजिटिव दिख रहे हैं। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3867 रुपए, जबकि एक साल का लोएस्ट लेवल 2925 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 307,191 करोड़ रुपए है।

2- जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel Stock Price)

स्टॉपलॉस - 1010

टारगेट - 1140 रुपए

जेएसडब्ल्यू स्टील का 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1074.90 रुपए का है। वहीं, 52 वीक लोएस्ट लेवल 880 रुपए का है। फिलहाल शेयर की कीमत 1049 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 256,577 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें : 

Nestle India के शेयर 50% टूटे? घबराइए नहीं, जान लें असली वजह

3- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank Stock Price)

स्टॉपलॉस - 720

टारगेट - 800 रुपए

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 841 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 478 रुपए है। फिलहाल शेयर की कीमत 739 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 55,103 करोड़ रुपए है।

4- कमिंस इंडिया लिमिटेड (Cummins India Stock Price)

स्टॉपलॉस - 3570

टारगेट - 3835 रुपए

कमिंस इंडिया के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3929 रुपए है। वहीं, एक साल का न्यूनतम स्तर 2580 रुपए है। फिलहाल शेयर की कीमत 3807 रुपए है। वहीं, कंपनी का कुल मार्केट कैप 105,527 करोड़ रुपए है।

5- टॉरेंट फार्मा (Torrent Pharma Stock Price)

स्टॉपलॉस - 3540

टारगेट - 3740 रुपए

टॉरेंट फॉर्मा का शेयर फिलहाल 3573 रुपए के आसपास है। इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3788 रुपए है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 2886 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 120,933 करोड़ रुपए है।

6- चोलामंडलम इन्वेस्ट एंड फाइनेंस (Chola Invest and Finance Stock Price)

स्टॉपलॉस - 1420

टारगेट - 1730 रुपए

चोला इन्वेस्ट एंड फाइनेंस का स्टॉक फिलहाल 1451 रुपए के आसपास है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1684 रुपए है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 1168 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 122,067 करोड़ रुपए है।

7- एक्सिस बैंक (Axis Bank Stock Price)

स्टॉपलॉस - 1050

टारगेट - 1125 रुपए

एक्सिस बैंक का शेयर फिलहाल 1058 रुपए पर है। इसका 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1281 रुपए है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 933 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 328,213 करोड़ रुपए है।

8- एबॉट (Abbott India Stock Price)

स्टॉपलॉस - 32500

टारगेट - 35000 रुपए

एबॉट इंडिया का शेयर फिलहाल 32845 रुपए है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 37000 रुपए है, जबकि एक साल का लोएस्ट लेवल 25,325 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप फिलहाल 69,793 करोड़ रुपए है।

9- एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences Stock Price)

स्टॉपलॉस - 1660

टारगेट - 1800 रुपए

एरिस लाइफसाइंसेस का स्टॉक फिलहाल 1725 रुपए पर है। इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1910 रुपए है, जबकि सालभर का न्यूनतम स्तर 1097 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 23,498 करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

₹1 लाख सेविंग के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट? जानें एक्सपर्ट टिप्स

10- बायोकॉन (Biocon Stock Price)

स्टॉपलॉस - 310

टारगेट - 375 रुपए

बायोकॉन का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 406 रुपए का है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 291 रुपए है। फिलहाल शेयर की कीमत 343.35 रुपए है। वहीं, कंपनी का कुल मार्केट कैप 45,904 करोड़ रुपए है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है, जो अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार