Rama Steel Tube Share: रॉकेट बना रामा स्टील का शेयर, जानें क्यों आई 13% की तेजी

Published : Sep 04, 2024, 12:15 PM IST
Rama Steel tubes share price

सार

Rama Steel Tubes के शेयरों में 13% की तेजी देखी जा रही है, जिसका श्रेय कंपनी द्वारा बोनस शेयर जारी करने की घोषणा को दिया जा रहा है। कंपनी ने डिफेंस और रिन्यूएबल सेक्टर में भी कदम रखा है।

Rama Steel Tubes Share Price: ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है। बुधवार 4 सितंबर को स्टॉक करीब 13% तेजी के साथ 11.88 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सुबह 10.50 रुपए के भाव पर खुला शेयर एक समय 11.96 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 1854 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

क्या है Rama Steel Tubes के शेयर में तेजी की वजह?

Rama Steel Tubes के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह बोनस शेयर का ऐलान करना है। 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इससे पहले 2023 में कंपनी ने 1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयरों की घोषणा की थी। इससे पहले कंपनी 2016 में भी हर एक शेयर पर 4 बोनस शेयर दे चुकी है।

डिफेंस सेक्टर में उतरने जा रही Rama Steel Tubes

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Rama Steel Tubes Ltd अब डिफेंस सेक्टर में उतरने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने अपनी नई सब्सिडरी शुरू की है। साथ ही कंपनी ने रिन्यूएबल सेक्टर में एक बड़ा करार किया है। ये सभी खबरें शेयर के लिए पॉजिटिव साबित हुई हैं।

क्या करती है Rama Steel Tubes

बता दें कि रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड एक ऑटो एंसिलरी कंपनी है, जो स्टील पाइप बनाती है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उसका नाम Rama Defence Private Limited है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी वर्तमान में 56.33 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2024 में 56.7 प्रतिशत थी।

इन कंपनियों ने खरीदी Rama Steel Tubes में बड़ी हिस्सेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की मिनर्वा वेंचर्स फंड ने रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के 1.50 करोड़ शेयर 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे हैं, जिनकी लागत 15 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एबिसु ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने भी 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी को 30 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह 2 कंपनियों ने करीब 45 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

ये भी देखें : 

IPO: तीसरे दिन 40 गुना सब्सक्राइब हुआ बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ, जानें कितना GMP

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें