400 Cr के F-16 फाइटर जेट में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय हैं Ratan Tata, खुद के पास 150 करोड़ का ये विमान

भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा की की उपलब्धियां वर्तमान पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। वे 69 साल की उम्र में F-16 फाइटर जेट उड़ाने वाले भारत के पहले शख्स हैं। बता दें कि बाद में उन्होंने इस फाइटर जेट का प्रोडक्शन भी शुरू किया। 

Ratan Tata Fly F-16 Fighter Jet: भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा की की उपलब्धियां वर्तमान पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को उनके बिजनेस माइंड और उदारता के लिए जाना जाता है। लेकिन ये बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि रतन टाटा एक ट्रेंड पायलट भी हैं। टाटा F-16 फाल्कन फाइटर जेट उड़ाने वाले पहले भारतीय नागरिक हैं। दरअसल, टाटा बेंगलुरु में आयोजित एक एयर शो के दौरान F-16 फाइटर जेट के को-पायलट थे और उसकी कमान पॉल ने संभाली थी।

Ratan Tata ने 69 साल की उम्र में उड़ाया F-16 फाइटर जेट

Latest Videos

बता दें कि रतन टाटा ने जब F-16 फाइटर जेट में उड़ान भरी थी, तब उनकी उम्र 69 साल थी। ये वाकया 2007 का है। इसके बाद रतन टाटा ने 2011 में बेंगलुरु एयरशो के दौरान बोइंग के F-18 सुपर हॉर्नोट विमान में भी उड़ान भरी थी। इस दौरान इस लड़ाकू विमान में 45 मिनट तक हवा में करतब दिखाए थे।

Ratan Tata ने जो फाइटर जेट उड़ाया उसकी कीमत 400 करोड़

रतन टाटा ने जिस F-16 ब्लॉक-50 फाइटर जेट को उड़ाया था, उसकी कीमत 400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। वहीं, इस फाइटर जेट की स्पीड 2000 KM प्रतिघंटा से भी ज्यादा है। रतन टाटा ने तब 40 मिनट तक इसमें उड़ान भरी और इसी दौरान उन्होंने विमान का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया था। बाद में रतन टाटा ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अलग एक्सपीरियंस बताया था।

2017 में रतन टाटा ने शुरू किया F-16 फाइटर जेट का प्रोडक्शन
रतन टाटा के F-16 फाइटर जेट उड़ाने वाले पहले भारतीय बनने के करीब 10 साल बाद उन्होंने भारत में F-16 ब्लॉक 70 फाइटर जेट का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ एक समझौता किया था। इस समझौते के तहत भारत में F-16 का प्रोडक्शन शुरू हुआ, जिससे भारत के साथ ही अमेरिका में भी कई रोजगार के अवसर पैदा हुए।

दुनिया में अब तक 4,500 से ज्यादा F-16 फाइटर जेट बन चुके
बता दें कि F-16 फाइटर जेट वर्तमान में दुनिया भर के 26 देशों द्वारा इस्मेमाल किया जा रहा है। अब तक 4,500 से ज्यादा F-16 फाइटर जेट का प्रोडक्शन हो चुका है, जिनमें से 3,200 लड़ाकू विमान ऑपरेशनल हैं। एफ-16 लड़ाकू विमान दुनिया के अब तक के सबसे कामयाब फाइटर जेट में से एक है।

Ratan Tata के पास 150 करोड़ का प्राइवेट जेट

बता दें कि रतन टाटा एक ट्रेंड पायलट और लाइसेंसधारक हैं। उनके पास खुद का डसॉल्ट फाल्कन 2000 प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपए के आसपास है।

ये भी देखें : 

इस आलीशान बंगले में रहते हैं Ratan Tata, अंदर से दिखता है ऐसा 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना