RattanIndia Power: कहां तक जाएगा रतनइंडिया पावर स्टॉक, जानिए टारगेट प्राइस

Published : Jun 11, 2025, 11:10 AM IST

RattanIndia Power Share Price Target: 12 रुपए का एक पावर स्टॉक शेयर मार्केट में धूम मचा रहा है। बुधवार, 11 जून को शेयर में बड़ी उछाल आया है। शुरुआती कारोबार में स्टॉक करीब 6% की रफ्तार पकड़ चुका है। जानिए शेयर का नाम और इसमें तेजी आने का कारण...

PREV
16
पावर स्टॉक में दौड़ा करंट

शेयर बाजार में पावर स्टॉक रतनइंडिया तहलका मचा रहा है। बुधवार, 11 जून की सुबह शेयर करीब 6% तक उछल गया। हालांकि, बाद में थोड़ा करेक्शन आया और 11 बजे तक शेयर 4.55% तेजी के साथ 14.94 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले मंगलवार, 10 जून 2025 को कंपनी के शेयर ने दम दिखाया और 16.62% की छलांग लगाकर 14.32 रुपए पर पहुंच गया। सोमवार को शेयर 11.94 रुपए पर बंद हुआ था।

26
RattanIndia Power Share: 52 वीक हाई लेवल

इस पावर स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 19.72 रुपए और लो लेवल 8.44 रुपए तक लुढ़का था। यानी अपने हाई से यह शेयर करीब 27% नीचे है, लेकिन लो लेवल से करीब 70% ज्यादा चढ़ चुका है।

36
RattanIndia Power Ltd में क्या चल रहा है?

रत्तनइंडिया डायरेक्टर बलिराम रत्न जाधव ने 6 जून को पर्सनल कारणों से रिजाइन दे दिया है। यह खबर BSE और NSE को 7 जून को दी गई थी। इस्तीफे के साथ-साथ स्टॉक में वॉल्यूम अचानक बढ़ गया, जिसे देखकर बीएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर इतनी तेजी की वजह क्या है?

46
RattanIndia Power Ltd: कंपनी कितनी मजबूत

मार्केट कैप- 7,684 करोड़ रुपए

PE रेशियो- 34.6

कुल कर्ज- 3,615 करोड़ रुपए

प्रमोटर होल्डिंग- 44.06%

पब्लिक होल्डिंग- 55.94%

56
शेयर टारगेट क्या कहता है?

डी-स्ट्रीट (D-Street) एनालिस्ट्स ने रत्तनइंडिया पावर लिमिटेड के स्टॉक का टारगेट प्राइस 15.50 रुपए दिया है। हालांकि, इसकी रेटिंग होल्ड कर दी गई है। पिछले कुछ सालों में इसका रिटर्न और परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है।

66
RattanIndia Power Share Return

1 साल- 16.43% गिरावट

3 साल- 271.17% का अपसाइड

5 साल- 793.12% की उछाल

YTD (2025)- 4.61% की बढ़त

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories