राशन कार्ड से आधार लिंक करने डेट बढ़ी, बस 5 सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें

Published : Jun 12, 2024, 02:08 PM ISTUpdated : Jun 12, 2024, 02:52 PM IST
Aadhar Ration link

सार

फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार को खाद्य सब्सिडी खातों या सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन कार्डों से जोड़ने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। लास्ट डेट 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

बिजनेस डेस्क. राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जाता है। ऐसे में इसमें अपडेट्स आते रहते है। अब खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से ई-केवाईसी करने का आदेश जारी हुआ है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि राशन कार्ड में सदस्यों की संख्या अपडेट हो सके। यानी की किसी की शादी हो गई हो या किसी मृत्यु हो जाए तो उनका नाम हटाया जा सके। यानी की परिवार में जितने सदस्य मौजूद है उनकी ई-केवाईसी कंप्लीट करनी होगी।

राशन कार्ड केवाईसी डेट बढ़ी

फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार को खाद्य सब्सिडी खातों या सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन कार्डों से जोड़ने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। इसकी लास्ट डेट 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। आपको बता दें कि सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया था।

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का ये है प्रोसेस

  • अपने राज्य की पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आपको राशन को आधार से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इसे दर्ज करें।
  • आखिर में सारी जानकारी जांच कर सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।

इसके बाद आपका राशन कार्ड आधार से जुड़ जाएगा। इसके लिए आपको एक SMS आएगा। ध्यान रहे कि आपका आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें…

सरकारी कंपनी के शेयर में जबर्दस्त तेजी, एक झटके में साढ़े 5 फीसदी उछला शेयर

PREV

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन