सार
11 जून को सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी दिखी। इंट्रा डे में कंपनी का शेयर 5.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 275 रुपये के लेवल तक पहुंच गया।
ONGC Stock Price: मोदी सरकार के थर्ड टर्म की शुरुआत से ही सरकारी कंपनियों के शेयरों में पॉजिटिव संकेत दिखने लगे हैं। मंगलवार 11 जून को सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर इंट्रा डे में 275 रुपये के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया। हालांकि, 4 जून को चुनाव नतीजों के बाद शेयर में भारी गिरावट देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर स्थायी सरकार मिलने के बाद शेयर तेजी से भाग रहा है।
जेफरीज ने बढ़ाया ONGC का टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने ओएनजीसी के शेयर में तेजी की उम्मीद जताई है। जेफरीज ने ओएनजीसी के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 390 रुपये कर दिया है। यानी शॉर्ट टर्म में शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब पहुंच सकता है। ओएनजीसी का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 292 रुपए है।
क्यों खरीदना चाहिए ONGC का शेयर
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक, ओएनजीसी फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 की तीसरी तिमाही में केजी बेसिन से प्रोडक्शन में तेजी ला सकती है। इससे आने वाले समय में इसके शेयर में और तेजी आ सकती है। ऐसे में इस शेयर में निवेश किया जा सकता है।
पिछले एक साल में 68% का उछाल
बता दें कि ओएनजीसी के शेयर में पिछले एक साल में करीब 68% की तेजी आ चुकी है। बावजूद इसके अभी ये शेयर डिस्काउंट पर मिल रहा है। 2024 की बात करें तो पिछले 5 महीने में ही शेयर 26 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुका है। वहीं जून के महीने में इसमें 1.5 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।
2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 57,101 करोड़
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की बात करें तो ओएनजीसी को 40,526 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 57,101 करोड़ रुपये रहा था। रेटिंग एजेंसी नोमुरा ने ओएनजीसी के शेयर को अपग्रेड करके Buy रेटिंग दी है।
ये भी देखें :
रेलवे स्टॉक्स ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन 10 शेयरों ने भरे कुलांचे