रेमंड ग्रुप के एमडी और चेयरमैन गौतम सिंघानिया बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम हैं। सौ करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक गौतम सिंघानिया का पिता से लंबे समय से विवाद चल रहा है। अब हाल ही में दोनों की साथ में एक फोटो वायरल होने से चर्चा शुरू हो गई है।
बिजनेस डेस्क। रेमंड ग्रुप्स के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया किसी पहचान के मोहताज नही हैं। गौतम सिंघानिया ने पिता से बिजनेस अपने हाथ लेने के बाद कंपनी को शिखर पहुंचाने और ब्रांड के नाम को मेनटेन रखने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। गौतम की कुल संपति $1.4 बिलियन है। लेकिन पिछले नौ सालों से गौतम सिंघानिया का पिता के साथ विवाद चल रहा है। अब हाल ही में उनके फोटो वायरल हुई है जिसमें वह पिता के साथ खड़े हैं। फोटो गौतम ने ही शेयर की है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि क्या दोनों का विवाद खत्म हो गया है।
गौतम के पोस्ट से बिजनेस वर्ल्ड में हलचल
गौतम सिंघानिया ने पिता के साथ एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी। ये फोटो तेजी से वायरल हो गई। फोटो में गौतम पिता को पकड़े हुए हैं जबकि पिता छड़ी लेकर खड़े हैं। गौतम ने अपने पोस्ट मे लिखा है कि आज अपने पिता के घर आने से बेहद खुशी हो रही है। उनका आशीर्वाद पाकर काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं पापा...
कब हुआ था विवाद
रेमंड ग्रुप के फाउंडर विजयपत सिंघानिया ने नौ साल पहले 2015 में बेटे गौतम सिंघानियो को बिजनेस सौंपा था। इसके कुछ दिनों के बाद दोनों में पारिवारिक विवाद हो गया था। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। विजयपत ने बेटे गौतम पर उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया था।
पढ़ें 18 महीने में दूसरी बार न्यूजीलैंड पर गहराया मंदी का संकट, जानें कितनी नीचे गिरी अर्थव्यवस्था
गौतम पर पत्नी का आरोप
गौतम का पत्नी नवाज मोदी से भी विवाद चल रहा है। पिछसे साल एक दिवाली पार्टी में पत्नी को एंट्री नहीं मिली थी जिसके बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। हांलाकि पिता विजयपत सिंघानिया बहू नवाज मोदी का साथ देते नजर आते थे।