रेमंड्स में 9000+ नौकरियां! मंदी में भी राहत की खबर

मंदी की मार के बीच रेमंड्स लाइफस्टाइल ने देशभर में 9000 से ज़्यादा नौकरियां देने का ऐलान किया है। कंपनी के चेयरपर्सन गौतम सिंघानिया ने इस बड़ी भर्ती अभियान की जानकारी दी।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 22, 2024 2:26 PM IST / Updated: Oct 22 2024, 08:28 PM IST

Raymonds Lifestyle big hiring: दुनिया में मंदी की आहट के साथ ही तमाम टेक कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दी है। उधर, भारतीय परिधान की मशहूर कंपनी रेमण्ड लाइफस्टाइल ने बड़े स्तर पर कर्मचारियों को नौकरी पर रखने का फैसला किया है। रेमण्ड लाइफस्टाइल ने अपने देशभर के विभिन्न स्टोर्स के लिए 9 हजार से अधिक वर्कर्स को हायर करने का ऐलान किया है। कंपनी के ग्रुप चेयरपर्सन गौतम सिंघानिया ने बताया कि कंपनी अगले तीन वर्षों में अपनी सैकड़ों दुकानों के लिए लगभग 9,000 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।

रेमंड 100 साल पुरानी कंपनी, लाइफस्टाइल से लेकर रियल एस्टेट तक फैली

रेमंड कंपनी की स्थापना 1925 में हुई थी। रेमंड, रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग बिजनेस में भी है। अधिक इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपने लाइफस्टाइल डिवीजन केा अलग करने का फैसला किया है। अब लाइफस्टाइल डिवीजन को एक्सपैंड करते हुए उसमें भर्तियां भी करने जा रहा है।

Latest Videos

चेयरपर्सन गौतम सिंघानिया ने कहा कि रेमंड लाइफस्टाइल फर्म के रिटेल चेन्स में J.C. Penney और Macy's भी शामिल है जोकि ग्राहकों में खासा लोकप्रिय है। यह इसे इंटरनेशनल ब्रॉन्ड भी बनाता है। इसका परिधान व्यवसाय अमेरिका, यूरोप और जापान को एक्सपोर्ट करता है। पिछले वर्ष 11.39 बिलियन रुपये ($135.5 मिलियन) की बिक्री हुई जोकि ग्रुप के रेवेन्यू का 10वां हिस्सा है।

900 आउटलेट खोलेगा रेमंड

सिंघानिया ने कहा कि अपने पुरुषों के सूट के लिए मशहूर रेमंड लाइफस्टाइल भारत में तेजी से बढ़ते फास्ट फैशन क्षेत्र में मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली ज़ूडियो ने इस श्रेणी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। सिंघानिया ने कहा कि लाइफस्टाइल फर्म अपने 900 आउटलेट खोलने की योजना बना रही है लेकिन अपने लगभग 1,500 स्टोर में अपने मौजूदा कर्मचारियों की संख्या का खुलासा किए बिना, प्रति स्टोर औसतन 10 लोगों को काम पर रखने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें:

फार्मा कंपनी ने खोला खजाना, दीपावली पर 15 कर्मचारियों को गिफ्ट में दी कार

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्ची ने बंद कर दी मोहन यादव की बोलती, डर गए CM #Shorts #BinnuRaniji
रसियन ने जबरदस्त अंदाज में जीता PM मोदी का दिल, गूंजा भारत माता की जय-वंदे मातरम
कब है छठ ? दूर करें डेट के सभी कंफ्यूजन । Chhath Puja 2024
पाक जाने वाली अंजू की Love Story में आ गया एक नया ट्विस्ट । Anju Nasrullah Love Story
अमर हो जाएगा Ratan Tata का नाम?