Bank Merger : जल्द ही ये दो बैंक हो जाएंगे एक, विलय पर RBI की लगी मुहर

Published : Mar 05, 2024, 12:10 PM IST
 fincare small finance bank

सार

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 अप्रैल को एक हो जाएंगे। RBI ने 4 मार्च को इस पर मुहर लगा दी है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर की घोषणा बीते साल 30 अक्टूबर को पहले हो चुकी है।

बिजनेस डेस्क. जल्द ही दो बैंकों का मर्जर होने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 4 मार्च को फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मर्जर पर मुहर लगा दी है। अब 1 अप्रैल 2024 से फिनकेयर की सारी ब्रांच एयू एसएफबी के नाम से काम करेंगी।

पहले ही हो चुका है मर्जर का ऐलान

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। यह ऐलान बीते साल 30 अक्टूबर को पहले हो चुका है। बैंक ने बताया कि शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने के बाद आरबीआई और कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने नियामकीय परमिशन के लिए कोशिश की जाएगी। इयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा कि फिनकेयर के प्रमोटर्स लगभग 700 करोड़ रुपए की पूंजी विलय के बाद लगाएंगे। अब अन लिस्टेड फिनकेयर के शेयर धारकों को उनके प्रत्येक 2 हजार शेयरों के बदले में लिस्टेड एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे।

23 जनवरी को मिली प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी

अब फिनकेयर एसएफबी के एमडी और सीईओ राजीव यादव एयू एसएफबी के डिप्टी सीईओ बनेंगे। फिनकेयर एसएफबी के बोर्ड की डायरेक्टर दिव्या सहगल एयू एसएफबी के बोर्ड में शामिल होगी। इन बैंकों के विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी 23 जनवरी को मिली थी। एयू इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी।

IIFL के गोल्ड लोन बांटने पर रोक

आरबीआई ने 4 फरवरी को आईआईएफएल फाइनेंस पर गोल्ड लोन बांटने की रोक लगाई थी। लेकिन कंपनी गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की सेवा देते रहेगी।

यह भी पढ़ें…

मूडीज ने भारत को बताया सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था, GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 6.8% किया

बेहद आसान है सैलरी पर Income Tax कैलकुलेट करना, यहां जानें 4 सिंपल तरीके

 

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!