सार

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने भारत को दुनिया की सबसे तेज बढ़ती इकोनॉमी माना है। इसके अलावा एजेंसी ने 2024 के लिए भारत की विकास दर (GDP) का अनुमान 6.1% से बढ़ाकर अब 6.8% कर दिया है।

Moodys forecast for GDP: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने भारत को पूरी दुनिया में सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था माना है। इसके साथ ही एजेंसी ने 2024 के लिए भारत की विकास दर (GDP) का अनुमान बढ़ाकर अब 6.8% कर दिया है। पहले मूडीज ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.1% जताया था। बता दें कि हाल ही में भारत के दिसंबर तिमाही का GDP ग्रोथ रेट 8.4% रहा है।

दिसंबर तिमाही के GDP आंकड़ों के बाद बदला मूडीज का नजरिया

अमेरिकी क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने पहले अनुमान लगाया था कि 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.1% के हिसाब से ग्रोथ करेगी। हालांकि, हाल ही में आए दिसंबर तिमाही के GDP आंकड़ों के बाद अब मूडीज को लगता है कि ये उम्मीद से कहीं बेहतर हैं। इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर भी काफी सुधार हुआ है, जिसका सीधा फायदा भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा।

भारत 10 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनने की राह पर, खुश कर देगी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की भविष्यवाणी

भारत सरकार ने विकास कार्यों पर बड़ा इन्वेस्टमेंट किया

मूडीज का कहना है कि पिछले साल भारत सरकार ने विकास कार्यों पर बड़ा पैसा इन्वेस्ट किया है। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज भी काफी बेहतर रहीं हैं, जिनिके चलते हमें भारत का ग्रोथ अनुमान बढ़ाना पड़ा है। इतना ही नहीं, मूडीज ने कहा है कि G-20 देशों में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से विकास करेगी।

2025 में 6.4% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

मूडीज ने 2025 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.4% आंका है। मूडीज का कहना है कि दिसंबर तिमाही में विकास दर में जो गति दिखी है, वो 2024 की मार्च तिमाही में भी बनी रहेगी। एजेंसी ने इसके पीछे GST कलेक्शन, ऑटो सेल्स के आंकड़े, डबल डिजिट क्रेडिट ग्रोथ, शहरी क्षेत्रों में उपभोग, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज के मजबूत आंकड़ों को बताया है। बता दें कि दिसंबर, 2024 में मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से GDP ग्रोथ 8.4% रही है।

ये भी देखें : 

SBI रिसर्च रिपोर्ट : देश में तेजी से घट रही गरीबी, केंद्र सरकार की योजनाओं का दिख रहा असर