क्या आप जानते हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर को कितनी सैलरी मिलती है? RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा करते हुए बताया है कि जब वे रिजर्व बैंक के गवर्नर थे तो उनकी सैलरी कितनी थी।
Raghuram Rajan Salary: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर रह चुके रघुराम राजन ने अपनी सैलरी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सितंबर 2013 से सितंबर 2016 के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे रघुराम राजन ने बताया है कि आखिर उन्हें कितना वेतन मिलता था। इसके अलावा भी उन्होंने कई बड़े राज खोले हैं।
जानें कितनी थी रघुराम राजन की सैलरी?
राजन ने यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट Figuring Out में खुलासा करते हुए बताया कि रिजर्व बैंक के गवर्नर की सैलरी अब कितनी है, मैं नहीं जानता लेकिन मुझे 4 लाख रुपये सैलरी मिलती थी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि RBI गवर्नर के तौर पर भले ही सैलरी कम थी, लेकिन मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल्स में एक बड़ा ऑफिशियल घर मिलता है। ये घर अंबानी के मकान से कुछ ही दूरी पर है। बता दें कि रिजर्व बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई में ही है।
RBI गवर्नर के घर की कीमत 450 करोड़ से ज्यादा
रघुराम राजन ने कहा- एक बार मैंने कैलकुलेशन की थी तो पता चला कि अगर इस घर को बेच दिया जाए या लीज पर दे दिया जाए तो इससे 450 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। अगर इस पैसे को सही जगह इन्वेस्ट कर दिया जाए तो इससे RBI के कई बड़े ऑफिसर्स की सैलरी बड़े आराम से दी जा सकती है।
पेंशन नहीं, पर सभी मेडिकल सुविधाएं
जब रघुराम राजन से पूछा गया कि क्या 4 लाख रुपये की सैलरी RBI गवर्नर के लिए पर्याप्त है, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- ये सैलरी कैबिनेट सचिव के बराबर है। सरकारी अफसरों को इतनी ही सैलरी मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि हमें दूसरे सरकारी अधिकारियों की तरह पेंशन नहीं मिलती लेकिन सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं दी जाती हैं। रघुराम राजन के मुताबिक, गवर्नर पद पर रहते हुए दूसरी सुविधाओं के साथ ही कार मिलती है। इसके अलावा घर के मेंटेनेंस के लिए भी काफी पैसा मिलता है।
रघुराम राजन बोले- मुझे पेंशन की जरूरत नहीं
रघुराम राजन के मुताबिक, ज्यादातर RBI गवर्नर को पेंशन नहीं मिलती, क्योंकि वे सिविल सर्वेंट रहे हैं। ऐसे में उन्हें पहले से ही पेंशन मिलती है। राजन ने नाम नहीं लेने की शर्त पर बताया कि एक शख्स ऐसे भी थे, जो सिविल सर्वेंट नहीं थे और लंबे समय तक RBI और सरकार में अपनी सेवाएं देते रहे। लेकिन उन्हें भी पेंशन नहीं मिलती थी। मुझे लगता है कि उन्हें पेंशन मिलनी चाहिए। राजन ने आगे कहा- हालांकि, मुझे पेंशन की जरूरत नहीं है। मेरे पास फुलटाइम नौकरी है। बता दें कि RBI गवर्नर पद छोड़ने के बाद राजन ने अमेरिका में पढ़ाने का काम शुरू किया था।
ये भी देखें :