UPI Lite: अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे 500 रुपए तक का लेनदेन, RBI ने बढ़ाई यूपीआई लाइट पेमेंट की लिमिट

रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट पर एक अहम फैसला लेते हुए इसकी लिमिट बढ़ा दी है। यानी अब अब यूजर्स बिना इंटरनेट के यूपीआई लाइट (UPI Lite) के जरिए 200 के बजाय 500 रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे।

UPI Lite Payment Limit: भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर,2022 में यूपीआई लाइट (UPI Lite) सुविधा शुरू की थी। इसको शुरू करने का मकसद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना था। गुरुवार 10 अगस्त को रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट पर एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत अब यूजर्स बिना इंटरनेट के यूपीआई लाइट (UPI Lite) के जरिए 200 के बजाय 500 रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे। रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद पूरे देश में डिजिटल पेमेंट की पहुंच और बढ़ेगी।

यूपीआई में होगा AI का इस्तेमाल

Latest Videos

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकेगा। यूपीआई लाइट की लिमिट को बढ़ाने का मकसद ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रोजाना छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन के लिए भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकें।

क्या है यूपीआई लाइट (UPI Lite)

यूपीआई लाइट यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का ही लाइट वर्जन है। UPI के जरिए किसी भी तरह का पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन यूपीआई लाइट के द्वारा यूजर्स 500 रुपए तक का पेमेंट बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं। यूपीआई लाइट एक तरह से ऑन डिवाइस वॉलेट फैसेलिटी है, जिसमें यूजर्स रियल टाइम में छोटे-मोटे अमाउंट का भुगतान बिना यूपीआई पिन के कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट में मैक्सिमम 2 हजार रुपये तक का बैलेंस रखने की सुविधा प्रदान की है।

क्या हैं UPI Lite के फायदे?

- यूपीआई लाइट (UPI Lite) से ट्रांजेक्शन करने पर आपके साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बिल्कुल नहीं रहेगी, क्योंकि इसमें ए​क सीमा तक ही ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

- बैंक लेनदेन की डेली लिमिट की चिंता किए बिना कम मूल्य वाले यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

- UPI Lite में यूजर्स बिना किसी फीस के यूपीआई बैलेंस को उसी बैंक अकाउंट में कभी भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

क्या है इंटर सर्विस ऑर्गनाइजेशन बिल, जानें कैसे एयरफोर्स-आर्मी और नेवी को बनाएगा दुनिया की सबसे ताकतवर सेना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM