RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ीं

Published : Feb 14, 2025, 05:42 PM IST
RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया प्रतिबंध, ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ीं

सार

क्या आपका खाता इस को-ऑपरेटिव बैंक में है? अगर हां, तो पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर करने सहित किसी भी बैंकिंग लेनदेन की अनुमति नहीं है. RBI ने सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं.  

नई दिल्ली. भारतीय रिज़र्व बैंक ने अब भारत के एक प्रमुख को-ऑपरेटिव बैंक पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं. जिसके कारण अब बैंक के ग्राहक परेशान हो रहे हैं. ग्राहकों के बैंकिंग लेनदेन पर रोक लगा दी गई है. कम से कम पैसे निकालने की भी अनुमति नहीं है. को-ऑपरेटिव बैंक में कुछ गड़बड़ियों के चलते भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह कदम उठाया है. जी हां, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI ने प्रतिबंध लगा दिया है. 

मुंबई का न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक अब संकट में है. RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में हुई गड़बड़ियों का पता लगाया है. करोड़ों रुपये की गड़बड़ी का पता चलने के बाद RBI ने हस्तक्षेप किया है. अब ग्राहक बैंक में कोई भी जमा नहीं कर सकते. ऋण सुविधाएं नहीं मिलेंगी. पैसे निकालना या दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना भी संभव नहीं है. गड़बड़ी की राशि और मात्रा अधिक होने पर RBI जुर्माना और सख्त नियम लगा सकता है, जिससे बैंक बंद हो सकता है. ऐसे में जिन ग्राहकों ने बैंक में जमा या अन्य रूपों में पैसे जमा किए हैं, उन्हें अधिकतम 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे. यह बीमा के रूप में मिलने वाली राशि है.

13 फरवरी को RBI ने यह प्रतिबंध लगाया है. 6 महीने तक न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक कुछ नहीं कर सकता. पूरी तरह से बंद रहेगा. इस बैंक में हुई गड़बड़ियों के कारण फिलहाल बैंक में निर्धारित राशि नहीं है. जनता की जमा राशि से ही गड़बड़ी की गई है. इसलिए ग्राहकों की सुरक्षा के लिए RBI ने यह प्रतिबंध लगाया है.

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हजारों की संख्या में ग्राहक बैंक शाखा में पहुंचे हैं. वे अपना पैसा वापस लेना चाहते हैं. लेकिन प्रतिबंध के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए ग्राहक बैंक के सामने जमा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे बैंक से अपना पैसा सुरक्षित वापस करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल बैंक बंद है. लेकिन ग्राहक चिंतित हैं. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से कोई लेना-देना नहीं चाहिए. हमारी मेहनत की कमाई वापस कर दी जाए, ऐसी गुहार लगा रहे हैं. 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर