
RBI Repo Rate Cut Impact on Loan EMI: आज, 5 दिसंबर को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट कटौती कर नया रेट 5.25% कर दिया। यह कदम आम लोगों और लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी मानी जा रही है। इस फैसले का असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर सीधे देखने को मिलेगा। आइए समझते हैं कि RBI मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में लिए गए इस फैसले से आप पर कितना असर होगा, आपकी EMI कितनी घट सकती है और कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है। जब यह दर घटती है, बैंकों को सस्ता पैसा मिलता है, बैंक इस फायदा को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं यानी होम, कार, पर्सनल लोन की EMI घटती है।
अगर आपने 20 लाख रुपए का होम लोन 20 साल के लिए लिया है, तो नई कटौती के बाद उसकी EMI करीब 310 रुपए हर महीने तक कम हो सकती है। इसी तरह 30 लाख के लोन पर EMI लगभग 465 रुपए तक घट सकती है। कार लोन या पर्सनल लोन लेने वालों को भी बचत देखने को मिलेगी। यह राहत नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लागू होगी।
अगर आपने 5 साल के लिए 10 लाख रुपए का कार लोन ले रखा है और अभी तक 19,000 रुपए की EMI भर रहे हैं, तो नई ईएमआई 18,750 रुपए हो सकती है। यानी मंथली बचत 250 रुपए की हो सकती है।
मान लीजिए आपके पास 3 साल के लिए 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन है और आप हर महीने 15,100 रुपए की ईएमआई चुका रहे हैं तो नई EMI 14,950 रुपए हो सकती है, यानी कुल बचत महीने की 150 रुपए तक हो सकती है।
इस रेट कट का सबसे बड़ा फायदा होम लोन लेने वालों को मिलेगा, खासकर लॉन्ग टर्म वाले लोन पर। इसके अलावा 3 से 5 साल के कार लोन पर भी थोड़ी कमी आ सकती है और पर्सनल लोन लेने वालों को भी थोड़ी राहत मिलेगी। यहां तक कि एजुकेशन लोन लेने वाले छात्र और उनके माता-पिता भी इस कटौती का फायदा उठा पाएंगे।