RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?

Published : Dec 05, 2025, 11:13 AM IST
RBI Repo Rate Cut

सार

Repo Rate 2025: केंद्रीय बैंक ने 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर रेपो रेट 5.25% कर दिया। इस कदम से होम, कार और पर्सनल लोन की EMI कम होगी। FY26 में GDP ग्रोथ बढ़कर 7.3% और महंगाई सिर्फ 2% रहने की उम्मीद है, जिससे लोन लेना आसान हो जाएगा।

RBI Repo Rate Cut Impact on Loan EMI: आज, 5 दिसंबर को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट कटौती कर नया रेट 5.25% कर दिया। यह कदम आम लोगों और लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी मानी जा रही है। इस फैसले का असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर सीधे देखने को मिलेगा। आइए समझते हैं कि RBI मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में लिए गए इस फैसले से आप पर कितना असर होगा, आपकी EMI कितनी घट सकती है और कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?

रेपो रेट कट का फायदा किसे मिलता है?

रेपो रेट वह दर है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है। जब यह दर घटती है, बैंकों को सस्ता पैसा मिलता है, बैंक इस फायदा को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं यानी होम, कार, पर्सनल लोन की EMI घटती है।

रेपो रेट घटने से EMI कितनी घट सकती है?

अगर आपने 20 लाख रुपए का होम लोन 20 साल के लिए लिया है, तो नई कटौती के बाद उसकी EMI करीब 310 रुपए हर महीने तक कम हो सकती है। इसी तरह 30 लाख के लोन पर EMI लगभग 465 रुपए तक घट सकती है। कार लोन या पर्सनल लोन लेने वालों को भी बचत देखने को मिलेगी। यह राहत नए और मौजूदा दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लागू होगी।

रेपो रेट घटने से कार लोन कितने सस्ते होंगे?

अगर आपने 5 साल के लिए 10 लाख रुपए का कार लोन ले रखा है और अभी तक 19,000 रुपए की EMI भर रहे हैं, तो नई ईएमआई 18,750 रुपए हो सकती है। यानी मंथली बचत 250 रुपए की हो सकती है।

रेपो रेट घटने से पर्सनल लोन पर कितना असर?

मान लीजिए आपके पास 3 साल के लिए 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन है और आप हर महीने 15,100 रुपए की ईएमआई चुका रहे हैं तो नई EMI 14,950 रुपए हो सकती है, यानी कुल बचत महीने की 150 रुपए तक हो सकती है।

रेपो रेट घटने से कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?

इस रेट कट का सबसे बड़ा फायदा होम लोन लेने वालों को मिलेगा, खासकर लॉन्ग टर्म वाले लोन पर। इसके अलावा 3 से 5 साल के कार लोन पर भी थोड़ी कमी आ सकती है और पर्सनल लोन लेने वालों को भी थोड़ी राहत मिलेगी। यहां तक कि एजुकेशन लोन लेने वाले छात्र और उनके माता-पिता भी इस कटौती का फायदा उठा पाएंगे।

RBI कटौती का मार्केट और अर्थव्यवस्था पर असर

  • लिक्विडिटी बढ़ेगी, बैंक आसानी से कर्ज देंगे।
  • क्रेडिट मांग बढ़ेगी, नई खरीदारी आसान होगी।
  • GDP ग्रोथ FY26 में RBI ने ग्रोथ 7.3% तक बढ़ाई
  • महंगाई कम होगी। FY26 CPI 2% पर, Q3FY26 0.6%
  • मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट आ सकते हैं। शेयर मार्केट और रियल एस्टेट में बढ़त की उम्मीद।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे
Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें