
RBI Repo Rate Cut: अगर आप होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन चुका रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबर है। RBI ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 5.25% कर दिया है। यह फैसला मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में लिया गया। आज 5 दिसंबर को RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इसकी जानकारी दी। इससे आने वाले दिनों में आपकी EMI हल्की होगी और नया लोन लेना भी पहले से आसान हो जाएगा। RBI की इस मीटिंग में रिकॉर्ड-लो इंफ्लेशन और तेज ग्रोथ को देखते हुए रेट कट का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।
रेपो रेट वो रेट है जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है। जब यह रेट घटता है, तो बैंकों को पैसे सस्ते में मिलते हैं… और बैंक भी ग्राहकों को सस्ते लोन देना शुरू कर देते हैं। यानी सीधा फायदा आपकी EMI को मिलता है।
रेपो रेट 5.25%, अब कर्ज लेना होगा सस्ता
MPC ने सर्वसम्मति से 25 bps की कटौती की। RBI गवर्नर ने बताया कि इंफ्लेशन सिर्फ 2.2% है और पहला हाफ 8% ग्रोथ के साथ चला है, किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए ड्रीम सिचुएशन है। मतलब होम लोन सस्ता, कार लोन पर EMI कम और पर्सनल लोन की किस्तें भी राहत देंगी।
FY26 ग्रोथ आउटलुक बढ़ाया गया
RBI ने भारत की FY26 GDP ग्रोथ को 6.8% से बढ़ाकर 7.3% कर दिया है। क्वार्टर-वाइज नए अनुमान की बात करें तो Q3FY26 में 7% (पहले 6.4%), Q4FY26 में 6.5% (पहले 6.2% और Q1FY27 में 6.7% (पहले 6.4%)। इससे साफ है कि RBI को आने वाले महीनों में तेज गति की उम्मीद है।
महंगाई का अनुमान घटा, CPI अब सिर्फ 2%
RBI ने FY26 की CPI इंफ्लेशन को 2.6% से घटाकर 2% कर दिया है। क्वार्टर-वाइज नई रेंज की बात करें तो Q3FY26 में 0.6% (पहले 1.8%), Q4FY26 में 2.9% (पहले 4%) और Q1FY27 में 3.9% (पहले 4.5%) है। RBI का अनुमान है कि Q2FY27 में महंगाई 4% रहेगी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News