Signature Global IPO: अगले हफ्ते आ रहा इस रियल एस्टेट कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर पूरी डिटेल

Published : Sep 14, 2023, 11:46 PM ISTUpdated : Sep 14, 2023, 11:49 PM IST
Signature Global IPO

सार

अगले हफ्ते रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) अपना आईपीओ लेकर आ रही है। ये आईपीओ बुधवार 20 सितंबर से ओपन होगा। निवेशक इस आईपीओ में 22 सितंबर तक पैसा लगा सकेंगे।

Signature Global IPO: अगले हफ्ते रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) अपना आईपीओ लेकर आ रही है। ये आईपीओ बुधवार 20 सितंबर से ओपन होगा। निवेशक इस आईपीओ में 22 सितंबर तक पैसा लगा सकेंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 730 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बता दें कि इस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों बुकिंग 18 सितंबर को होगी। 

Signature Global IPO Price Band

सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global IPO) ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 366 से 385 रुपये के बीच तय किया है। वहीं इसका लॉट साइज 38 शेयरों का है। अगर कोई निवेशक इसके अपर प्राइस बैंड 385 रुपए के हिसाब से एक लॉट खरीदता है तो उसे 14630 रुपए खर्च करने होंगे।

Signature Global IPO Allotment Date

सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global IPO) में शेयरों का अलॉटमेंट 27 सितंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होते उन्हें 29 सितंबर तक रिफंड मिल जाएगा। वहीं, जिन्हें शेयर मिलते हैं उनके डीमेट खाते में 3 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Signature Global IPO Listing Date

सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global IPO) के शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को BSE और NSE में हो सकती है। बता दें कि कंपनी 603 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 127 127 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।

IPO से जुटायी गई रकम का क्या करेगी कंपनी?

बता दें कि Signature Global इस आईपीओ के जरिए जुटायी गई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, अपनी सबसिडरी कंपनियों में पैसा लगाने, जमीन खरीदने जैसे कामों में करेगी। सिग्नेचर ग्लोबल रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी है। ये दिल्ली NCR रीजन में अफॉर्डेबल हाउस प्रोवाइड कराती है। सिग्नेचर ग्लोबल ने हरियाणा के गुरुग्राम में 6.13 एकड़ जमीन पर सोलेरा प्रोजेक्ट के साथ काम शुरू किया जो अब काफी बढ़ चुका है। मार्च 2023 तक कंपनी ने 27,965 हाउसिंग और कमर्शियल यूनिट बेचीं। ये सभी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्थित थीं।

ये भी देखें : 

JSW Infra IPO: जानें कब खुल रहा जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का आईपीओ, बाजार से 2800 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें