
JSW Infrastructure IPO: अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का जोखिम नहीं लेना चाहते तो आपके लिए आईपीओ में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प है। सितंबर के महीने में अब तक कई बड़ी कंपनियों के IPO आ चुके हैं। इसी क्रम में अब JSW ग्रुप की पोर्ट कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा (JSW Infra) अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुल सकता है।
2850 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है कंपनी
JSW Infra IPO के जरिये सज्जन जिंदल की कंपनी करीब 2800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए शेयरों की बिक्री नहीं करेगी। कंपनी का प्लान है कि सभी फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें कि JSW ग्रुप स्टील, एनर्जी, इंफ्रा, एनर्जी आदि कई सेक्टर में काम कर रहा है।
कितना होगा JSW Infra IPO का प्राइस बैंड?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए 880 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने लोन को चुकाने में करेगी। इसके अलावा बची हुई रकम का इस्तेमाल जयगढ़ पोर्ट के विस्तार के लिए किया जाएगा। साथ ही कुछ पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए भी करेगी।
किसके लिए इश्यू का कितना हिस्सा रिजर्व?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस IPO में का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स (HNI)और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।
जानें कब होगी JSW Infra के शेयरों की लिस्टिंग?
JSW Infra IPO 25 से 27 सितंबर के बीच खुला रहेगा। 3 अक्टूबर को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। 4 अक्टूबर तक खातों में रिफंड आ जाएगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए उनके डीमैट खातों में 5 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद 6 अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
ये भी देखें :
3 साल में इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख के हो गए 83 लाख
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News