JSW Infra IPO: जानें कब खुल रहा जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का आईपीओ, बाजार से 2800 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

सितंबर के महीने में अब तक कई बड़ी कंपनियों के IPO आ चुके हैं। इसी क्रम में अब JSW ग्रुप की पोर्ट कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा (JSW Infra) अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।

Ganesh Mishra | Published : Sep 14, 2023 5:54 PM IST

JSW Infrastructure IPO: अगर आप भी सीधे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का जोखिम नहीं लेना चाहते तो आपके लिए आईपीओ में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प है। सितंबर के महीने में अब तक कई बड़ी कंपनियों के IPO आ चुके हैं। इसी क्रम में अब JSW ग्रुप की पोर्ट कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा (JSW Infra) अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को खुल सकता है।

2850 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है कंपनी

Latest Videos

JSW Infra IPO के जरिये सज्जन जिंदल की कंपनी करीब 2800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए शेयरों की बिक्री नहीं करेगी। कंपनी का प्लान है कि सभी फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें कि JSW ग्रुप स्टील, एनर्जी, इंफ्रा, एनर्जी आदि कई सेक्टर में काम कर रहा है।

कितना होगा JSW Infra IPO का प्राइस बैंड?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए 880 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने लोन को चुकाने में करेगी। इसके अलावा बची हुई रकम का इस्तेमाल जयगढ़ पोर्ट के विस्तार के लिए किया जाएगा। साथ ही कुछ पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए भी करेगी।

किसके लिए इश्यू का कितना हिस्सा रिजर्व?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस IPO में का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेट इंडिविजुअल्स (HNI)और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।

जानें कब होगी JSW Infra के शेयरों की लिस्टिंग?

JSW Infra IPO 25 से 27 सितंबर के बीच खुला रहेगा। 3 अक्टूबर को कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। 4 अक्टूबर तक खातों में रिफंड आ जाएगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए उनके डीमैट खातों में 5 अक्टूबर तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद 6 अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

ये भी देखें : 

3 साल में इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख के हो गए 83 लाख 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी