3 साल में इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 83 लाख
Business News Sep 14 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
15 रुपए का शेयर हुआ 1289 का
11 सितंबर 2020 को Waaree Renewable Technology का शेयर 15.40 रुपये पर था। वहीं, अब इस शेयर की कीमत 1288.90 रुपये हो चुकी है।
Image credits: Getty
Hindi
1 लाख रुपए के बन जाते 83 लाख
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी (Waaree Renewable Technology) के शेयर में जिसने 3 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए थे, वो अब बढ़कर 83 लाख रुपये हो गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
3 साल में दिया 7950% का रिटर्न
यानी पिछले 3 साल में Waaree Renewable Technology के शेयर ने निवेशकों को करीब 7950 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
सिर्फ एक साल में दिया 154% का रिटर्न
Waaree Renewable Technology के शेयर ने पिछले एक साल में ही निवेशकों को 154 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इस शेयर की कीमत करीब 100 प्रतिशत बढ़ गई है।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों आई Waaree Renewable Technology के शेयर में तेजी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी सोलर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन में काम करती है। कंपनी को हाल ही में 52.6 एमपीडब्ल्यू (MPW) सोलर प्लांट स्थापित करने का ऑर्डर मिला है।
Image credits: freepik
Hindi
साल के आखिर तक पूरा करना है ऑर्डर
बता दें कि Waaree Renewable Technology को इस ऑर्डर को साल 2023 के आखिर तक पूरा करना है। यही वजह है कि इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।
Image credits: freepik
Hindi
Waaree Renewable का 52 वीक High और Low
Waaree Renewable Technology के शेयर का 52 वीक हाई 1509 रुपए का है। वहीं, 52 वीक लो 156 रुपए का है।
(मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय ले लें)