रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने अपनी ग्लोबल रिक्रूटर्स की टीम में से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है।
Google की प्रवक्ता कर्टेने मेनसिनी ने छंटनी को लेकर कहा है कि कंपनी को अब कम लोगों की जरूरत है। ऐसे में रिक्रूटिंग टीम का साइज कम करने का फैसला किया गया है।
इस साल की शुरुआत यानी जनवरी, 2023 में गूगल ने 12,000 कर्मचारियों को बाहर निकालने की घोषणा की थी। ये कंपनी की कुल वर्कफोर्स का करीब 6 प्रतिशत था।
लेकिन इस बार गूगल ने कर्मचारियों की भर्ती करनेवालों की ही छंटनी कर सभी को चौंका दिया है। हालांकि, कंपनी ने साफ कहा है कि ये कंपनी में बड़े पैमाने की छंटनी का हिस्सा नहीं है।
साथ ही गूगल ने ये भी कहा है कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, उन्हें कंपनी नौकरी तलाशने में मदद करेगी।
बता दें कि 2023 की शुरुआत में Meta, माइक्रोसॉफ्ट और Amazon जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने बड़ी संख्या में नौकरी में कटौती की थी।
तब अमेजन ने 18 हजार नौकरियों में कटौती का ऐलान किया था। इसके कुछ सप्ताह बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।