किस प्रधानमंत्री को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, अमेरिका, चीन और रूस भी पीछे

Published : Sep 14, 2023, 05:15 PM IST
top 10 highest currencies of world icluding us doller

सार

पॉलिटिशन को सैलरी के अलावा कई सुविधाएं मिलती हैं। इन्हें सैलरी के साथ भत्ते भी दिए जाते हैं। समय-समय पर सर्वे में इस बात का खुलासा होता है कि किस नेता को कितनी सैलरी मिलती है। सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले नेताओं में अमेरिका, चीन का नंबर नीचे आता है।

बिजनेस डेस्क : दुनियाभर में कई ऐसे नेता हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग और पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। कई नेता दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल माने जाते हैं। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तक का नाम शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कौन सा नेता ऐसा है, जिसकी सैलरी सबसे ज्यादा है? आपको लग रहा होगा कि अमेरिका, चीन या यूके के किसी लीडर की सैलरी सबसे ज्यादा है लेकिन आप गलत हैं। आइए जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी किस प्रधानमंत्री को मिलती है और कौन सा वह पॉलिटिशियन है जो सैलरी के मामले में टॉप 5 नेताओं में शामिल है...

किस प्रधानमंत्री को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है

वर्ल्‍ड पॉपुलेशन रिव्‍यू के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी सिंगापुर (Singapore) के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong) हैं। एनुअल वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक, ली सियन लूंग को हर साल करीब 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपए की सैलरी (Highest Paid Prime Minister in World) मिलती है। यान उनकी मंथली सैलरी एक करोड़ से ज्यादा की है।

सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले पॉलिटिशियन

सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले पॉलिटिशियन में दूसरा नाम हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली का चिउ (John Lee Ka Chiu) का है। जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से भी ज्यादा वेतन दिया जाता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चिउ हर साल करीब 6 करोड़ रुपए की सैलरी पाते हैं। सैलरी के साथ उन्हें 10,000 डॉलर से ज्यादा का मनोरंजन भत्ता भी मिलता है। सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले राजनेताओं में तीसरा नंबर स्विस कॉन्फेडरेशन के चेयरमैन एलेन बेर्सेट का है। स्विस गवर्नमेंट के मुताबिक, उन्हें सालाना 4.16 करोड़ रुपए बतौर सैलरी मिलती है।

इसे भी पढ़ें

ये हैं भारतीय बिजसनेसमैन की अरबपति संतानें, जानें कौन क्या कर रहा?

 

 

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!