Sovereign Gold Bond Scheme: चूक मत जाना घर बैठे सस्ता सोना खरीदने का मौका, अब बचे सिर्फ 2 दिन

अगर आप भी घर बैठे सस्ते में सोना खरीदना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए ही है। दरअसल, सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond scheme) की दूसरी सीरीज लाई है। इस स्कीम में निवेश की लास्ट डेट 15 सितंबर है।

Sovereign Gold Bond scheme: अगर आप भी घर बैठे सस्ते में सोना खरीदना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए ही है। दरअसल, सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond scheme) की दूसरी सीरीज लाई है। इसके जरिए बाजार के भाव से बेहद कम रेट में सोना खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन खरीदी पर ग्राहकों को अतिरिक्त छूट का फायदा भी मिल रहा है।

घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं सोना

Latest Videos

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond scheme) के तहत आप घर बैठे ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज सोमवार 11 सितंबर से ओपन हुई है। इस स्कीम में आप 5,923 रुपये प्रति 1 ग्राम के रेट में सोना खरीद सकते हैं। इस स्कीम में ऑफलाइन भी सोने में निवेश किया जा सकता है।

ऑनलाइन सोना खरीदने पर 50 रुपए की छूट

अगर कोई ग्राहक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond scheme) में ऑनलाइन निवेश करता है तो उसे 50 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। यानी उसे 1 ग्राम सोने के बदले सिर्फ 5,873 रुपए चुकाने होंगे। बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आप इस रेट पर 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोना वर्चुअल फॉर्म में खरीदते हैं।

जानें कब तक सस्ते में सोना खरीदने का मौका?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज में ग्राहक 15 सितंबर तक सस्ते रेट में सोना खरीद सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की इस किश्त की सेटलमेंट डेट 20 सितंबर, 2023 रखी है। इस गोल्ड बॉन्ड की पहली सिरीज का सब्सक्रिप्शन 19-23 जून के बीच खोला गया था।

कहां से खरीद सकते हैं सस्ते में Gold?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने के लिए आप कमर्शियल बैंकों के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), रजिस्टर्ड पोस्टऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के जरिए कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

भारत में इस साल नहीं होगी नौकरियों की कमी, जानें कितने करोड़ लोगों को मिल सकती है JOBS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts