
Ujjwala Scheme 2.0: केंद्र सरकार ने अब देश में 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का फैसला किया है। ये कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स की हर सप्ताह होने वाली बैठक में बुधवार को ये फैसला लिया गया। इस योजना के तहत अगले तीन साल में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।
आखिर किन्हें मिलेंगे गैस कनेक्शन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। अगले तीन साल में सरकार 75 लाख नए गैस कनेक्शन और देने जा रही है। इसका फायदा गरीब परिवारों को मिलेगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला योजना से पर्यावरण की रक्षा के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार हुआ है। इससे सरकारी खजाने पर 1,650 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ जाएगा।
पहले से ही मिल रहा 400 रुपए प्रति सिलेंडर का फायदा
बता दें कि इससे पहले सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर उज्ज्वला स्कीम के तहत देश के 9 करोड़ से ज्यादा LPG कनेक्शन के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी का लाभ दिया था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। यानी अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये का फायदा मिल रहा है।
ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट को भी मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट बैठक में ई-कोर्ट्स प्रोजेक्ट (eCourts Project) के तीसरे चरण को भी मंजूरी दी गई है। इस पर 7210 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इससे पेपरलेस काम होगा और 4400 नए ई-सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी।
ये भी देखें :
India vs Bharat: इंडिया-भारत विवाद के बीच इस कंपनी ने बदला नाम, जानें अब किस नाम से होगी पहचान?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News