India vs Bharat: इंडिया-भारत विवाद के बीच इस कंपनी ने बदला नाम, अपने साथ जोड़ा 'BHARAT'

इंडिया बनाम भारत विवाद के बीच लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने एक बड़ा एलान किया है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम सर्विस डार्ट प्लस का नाम बदलकर 'भारत प्लस' करने की घोषणा की है।

Ganesh Mishra | Published : Sep 13, 2023 7:54 AM IST / Updated: Sep 16 2023, 08:17 PM IST

India vs Bharat: इंडिया बनाम भारत विवाद के बीच लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने एक बड़ा एलान किया है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम सर्विस डार्ट प्लस का नाम बदलकर 'भारत प्लस' करने की घोषणा की है। ब्लू डार्ट की ओर से बताया गया है कि यह भारत की व्यापक जरूरतों की सेवा के लिए हमारी अटल प्रतिबद्धता को दिखाता है।

भारत को दुनिया से और दुनिया को भारत से जोड़े रखना हमारा लक्ष्य 
ब्लू डार्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया- ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड सभी हितधारकों को इस परिवर्तनकारी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। कंपनी का लक्ष्य भारत को दुनिया से और दुनिया को भारत से जोड़े रखना है। बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नेम प्लेट पर भी रोमन में 'भारत' का इस्तेमाल किया गया था।

Latest Videos

क्या है Blue Dart?

ब्लू डार्ट एक भारतीय लॉजिस्टिक कंपनी है, जो कुरियर डिलीवरी सेवाएं प्रदान करती है। इसका हेडऑफिस मुंबई में है। इसकी एक सबसिडरी कार्गो एयरलाइन, ब्लू डार्ट एविएशन है, जो साउथ एशियन देशों में ऑपरेट होती है। कंपनी की शुरुआत नवंबर, 1983 में तुषार जानी ने क्लाइड कूपर और खुसरो दुबाश के साथ मिलकर की थी।

कैसे शुरू हुआ भारत vs INDIA विवाद

बता दें कि G20 सम्मेलन के दौरान 9 सितंबर को भारत मंडपम में आयोजित होने वाले डिनर के इन्विटेशन में 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' की ओर से न्योता भेजा गया था। इसी निमंत्रण पत्र पर छपे 'भारत' शब्द को लेकर विपक्षी दलों ने राजनीति करना शुरू कर दिया है। तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि BJP की सरकार अब देश के नाम पर भी हमला कर रही है।

स्थायी तौर पर 'भारत' नाम करने की चर्चा

विपक्षी दलों को अंदेशा है कि सरकार ने जिस तरह जी20 सम्मेलन के दौरान हर जगह 'भारत' शब्द को प्राथमिकता दी, ऐसे में वो आने वाले समय में स्थायी तौर पर देश का नाम भारत कर सकते हैं। यहां तक कि संसद के विशेष सत्र में इस पर चर्चा भी हो सकती है।

ये भी देखें : 

G20 के मंच पर बजा सनातन का डंका, इन 10 चीजों पर गर्व करेगा हर भारतीय

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami