19 सितंबर से यहां भी नहीं चलेगा 2 हजार का नोट, जानें क्या है नया नियम

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 25 जुलाई 2023 को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि रिजर्व बैंक ने 19 मई को दो हजार के नोट वापस लेने का ऐलान किया था। 30 जून तक देश के बैंकों में 2.72 ट्रिलियन वैल्यू के 2,000 बैंक नोट वापस आ गए थे।

बिजनेस डेस्क : अगर आपके पास अभी तक 2,000 रुपए का नोट है और अब तक उसे बदल नहीं पाए हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। क्योंकि 19 तारीख बाद से दो हजार के नोट बदलने का एक और ऑप्शन खत्म होने जा रहा है। दरअसल, अभी तक ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते समय कैश ऑन डिलीवरी (Cash on Delivery) के दौरान दो हजार का नोट बदलने का नियम था। लेकिन अब अमेजन ने 2,000 रुपए के नोट को लेकर नया नियम लागू कर दिया है।

अमेजन पर नहीं चलेगा 2000 रुपए का नोट

Latest Videos

अमेजन की तरफ से जानकारी दी गई है कि 19 सितंबर 2023 से कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट और कैशलोड के लिए 2,000 के नोट (2000 Rupee Note) नहीं चलेगा। इसका मतलब कंपनी दो हजार रुपए के नोट नहीं लेगी। अभी तक अमेजन 2,000 रुपए का करेंसी नोट स्वीकार कर रहा है। अमेजन की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर प्रोडक्ट किसी थर्ड पार्टी कूरियर पार्टनर के जरिए डिलीवर होता है तो दो हजार का नोट एक्सेप्ट किया जाएगा।

बैंक में कब तक बदल सकते हैं 2 हजार का नोट

बता दें कि, 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 के नोट को सर्कुलेशन से हटाने का ऐलान किया। आरबीआई की तरफ आम जनता को 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को बैंक में बदलने का समय दिया गया है। आरबीआई की तरफ से बताया गया था कि इस ऐलान के 20 दिनों के बाद ही 2000 रुपए के 50 फीसदी नोट बैंक में वापस आ गए थे।

RBI को अब तक दो हजार के कितने नोट मिले

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 25 जुलाई 2023 को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि रिजर्व बैंक ने 19 मई को दो हजार के नोट वापस लेने का ऐलान किया था। इसके बदा 30 जून 2023 तक देश के बैंकों में 2.72 ट्रिलियन वैल्यू के 2,000 बैंक नोट वापस आ गए थे। आरबीआई ने बताया है कि सर्कुलेशन में मौजूद 2,000 रुपए के 76 फीसदी नोट या तो बैंकों में जमा हो गए हैं या एक्सचेंज किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें

सैलरी के बराबर करना है साइड इनकम? जानें बेहद आसान तरीका

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News