सिर्फ 2 शेयर और इस महिला पर हुई नोटों की बारिश, हर मिनट कमाए 10 करोड़

एक महिला निवेशक ने शेयर बाजार में धमाकेदार कमाई की है। सिर्फ दो शेयरों से हर मिनट 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाए। इन दोनों शेयरों के दम पर पोर्टफोलियो काफी ऊपर चढ़ गया।

बिजनेस डेस्क : मंगलवार, 26 नवंबर को सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 80,004 और निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 24,194 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 27 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। हालांकि, इससे पहले पिछले तीन कारोबारी सेशन में शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त तेजी रही। लगातार बिकवाली कर रहे FIIs की भी वापसी होती दिखी। इसका असर छोटे निवेशकों को मुनाफे पर भी हुआ। वहीं, कुछ दिग्गज निवेशकों ने जमकर कमाई की। इनमें एक महिला निवेशक ने हर मिनट करीब 10 करोड़ रुपए कमाए, वो भी सिर्फ दो शेयर से। आइए जानते हैं किसने और कैसे...

हर मिनट कमाए 10.5 करोड़

ये महिला निवेशक कोई और नहीं बल्कि दिवंगत बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) हैं। मंगलवार, 26 नवंबर 2024 बाजार खुलते ही शुरुआती 10 मिनट में सिर्फ दो शेयरों से उनकी नेटवर्थ 105 करोड़ बढ़ गई। मतलब उन्होंने हर मिनट करीब 10.5 करोड़ रुपए कमाए। ये दोनों शेयर टाइटन (Titan) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands Ltd) हैं।

Latest Videos

रेखा झुनझुनवाला की कमाई कैसे हुई

शेयर बाजार खुलते ही शुरुआती 10 मिनट में टाइटन के शेयर 20.90 रुपए और मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 3.90 रुपए उछले। टाइटन के शेयर NSE पर 3,310 रुपए के लेवल पर खुले और 3,360 रुपए पर पहुंचे, जबकि मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 1,177 रुपए पर खुले। इस हिसाब से रेखा झुनझुनवाला को तगड़ी कमाई हुई।

हर मिनट 10 करोड़ रुपए कैसे कमाए

जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,57,13,470 शेयर्स हैं। अगर शुरुआती 10 मिनट हर शेयर पर 20.90 रुपए की कमाई हुई। इस हिसाब से 10 मिनट में कुल शेयरों से 95.54 करोड़ रुपए बन गए। ठीक इसी तरह मेट्रो ब्रांड्स के कुल 2,61,02,394 शेयर रेखा झुनझुनवाला के पास हैं। एक शेयर 3.90 रुपए बढ़ा तो कुल शेयर ने 10.18 करोड़ का मुनाफा कराया। इस तरह टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स के शेयर्स ने उनकी नेटवर्थ 10 मिनट में 105.72 करोड़ यानी हर मिनट 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ी।

टाइटन और मेट्रो ब्रांड्स के शेयर की कीमत

26 नवंबर, 2024 को टाइटन का शेयर (Titan Share Price) 0.48% बढ़कर 3,325 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, मेट्रो ब्रांड्स के शेयर (Metro Brands Share Price) 1.69% की तेजी के साथ 1,197 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

भौकाल टाइट बा..! ढाई रुपए वाले Share ने 5 साल में 50,000 के बना दिए 1 Crore

 

पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI