
बिजनेस डेस्क : मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद एक बार फिर शेयर बाजार ढेर हो गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट है। निफ्टी-50 शेयरों में से 18 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की उतार-चढ़ाव में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने 5 ऐसे स्टॉक्स (Stocks) में दांव लगाने की सलाह दी है, जो फंडामेंटल तौर पर बेहद मजबूत है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयर में आने वाले एक साल में तेजी देखने को मिल सकती है। जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है। ये शेयर पहले से ही बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में भी इनमें ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं इन पांचों स्टॉक्स के बारें में...
ब्रोकरेज फर्म ने जिस पहले शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है, वह टाटा मोटर्स (Tata Motors) का है। इस शेयर ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 1,099 रुपए दिया है। 26 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 783.50 रुपए है। मतलब यहां से शेयर एक साल में करीब 38-39 परसेंट का जोरदार मुनाफा करवा सकता है।
इस लिस्ट का दूसरा शेयर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का है। ब्रोकरेज शेयरखाने ने इस रिटेल स्टॉक ABFRL के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 385 रुपए प्रति शेयर दिया है, जो 26 नवंबर 2024 को 307.55 रुपए पर है। इस हिसाब से 12 महीने में शेयर करीब 28-29 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
शेयरखान ने डिफेंस सेक्टर के स्टॉक भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के शेयर में भी बाय रेटिंग दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 380 रुपए दिया है, जो 26 नवंबर 2024 को 297.95 रुपए पर है। मतलब यहां से निवेशकों को करीब 30 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।
रिटेल स्टॉक V2 रिटेल में भी शेयरखान ने दांव लगानेकी सलाह दी है। अगले एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,445 रुपए दिया है। 26 नवंबर 2024 को एक शेयर की कीमत 1,260.10 रुपए है। मतलब यहां से शेयर कम से कम 14-15 परसेंट का मुनाफा दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए Va Tech Wabag के स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 2,100 रुपए दिया है। 26 नवंबर 2024 को शेयर 1,687.25 रुपए पर है। मतलब यहां से निवेशकों को करीब 25 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
भौकाल टाइट बा..! ढाई रुपए वाले Share ने 5 साल में 50,000 के बना दिए 1 Crore
पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News