मौज से कटेगी जिंदगी, सिर्फ एक साल के लिए खरीद लें ये 5 शेयर!

पांच शेयर आने वाले 12 महीने में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने एक साल के लिए इन शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। इनमें टाटा ग्रुप का भी एक शेयर है।

बिजनेस डेस्क : मंगलवार को मजबूत शुरुआत के बाद एक बार फिर शेयर बाजार ढेर हो गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट है। निफ्टी-50 शेयरों में से 18 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की उतार-चढ़ाव में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने 5 ऐसे स्टॉक्स (Stocks) में दांव लगाने की सलाह दी है, जो फंडामेंटल तौर पर बेहद मजबूत है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयर में आने वाले एक साल में तेजी देखने को मिल सकती है। जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है। ये शेयर पहले से ही बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले समय में भी इनमें ग्रोथ की पूरी संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं इन पांचों स्टॉक्स के बारें में...

1. Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ने जिस पहले शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है, वह टाटा मोटर्स (Tata Motors) का है। इस शेयर ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 1,099 रुपए दिया है। 26 नवंबर 2024 को शेयर का भाव 783.50 रुपए है। मतलब यहां से शेयर एक साल में करीब 38-39 परसेंट का जोरदार मुनाफा करवा सकता है।

Latest Videos

2. Aditya Birla Fashion and Retail Ltd Share Price Target

इस लिस्ट का दूसरा शेयर आदित्‍य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड का है। ब्रोकरेज शेयरखाने ने इस रिटेल स्टॉक ABFRL के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 385 रुपए प्रति शेयर दिया है, जो 26 नवंबर 2024 को 307.55 रुपए पर है। इस हिसाब से 12 महीने में शेयर करीब 28-29 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

3. Bharat Electronics Ltd Share Price Target

शेयरखान ने डिफेंस सेक्टर के स्टॉक भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड के शेयर में भी बाय रेटिंग दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 380 रुपए दिया है, जो 26 नवंबर 2024 को 297.95 रुपए पर है। मतलब यहां से निवेशकों को करीब 30 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।

4. V2 Retail Share Price Target

रिटेल स्टॉक V2 रिटेल में भी शेयरखान ने दांव लगानेकी सलाह दी है। अगले एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,445 रुपए दिया है। 26 नवंबर 2024 को एक शेयर की कीमत 1,260.10 रुपए है। मतलब यहां से शेयर कम से कम 14-15 परसेंट का मुनाफा दे सकता है।

5. Va Tech Wabag Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए Va Tech Wabag के स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 2,100 रुपए दिया है। 26 नवंबर 2024 को शेयर 1,687.25 रुपए पर है। मतलब यहां से निवेशकों को करीब 25 परसेंट का रिटर्न मिल सकता है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

भौकाल टाइट बा..! ढाई रुपए वाले Share ने 5 साल में 50,000 के बना दिए 1 Crore

 

पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ