QR कोड वाला PAN Card आने से क्या पुराना हो जाएगा बेकार? जानें हर सवाल का जवाब

Published : Nov 26, 2024, 02:00 PM ISTUpdated : Nov 26, 2024, 02:01 PM IST
Pan Card

सार

अब आपके पैन कार्ड में QR कोड लगाया जाएगा। मोदी सरकार ने इसके लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दिया है। इससे टैक्सपेयर्स का पूरा डेटा एकदम सेफ हो जाएगा।

बिजनेस डेस्क : अब आपके पैन कार्ड (PAN Card) में भी QR कोड लगेगा। इसमें पैन नंबर को बदले बिना कार्ड को एडवांस कर दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रॉसेस अपनाई जाएगी। सोमवार, 25 नवंबर को मोदी कैबिनेट की बैठक में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका मकसद टैक्‍सपेयर्स यानी हमें और आपको बेहतर डिजिटल एक्‍सपीरियंस देना है। इस फैसले के बाद पहले से ही पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे लोगों में कई सवाल और कंफ्यूजन है। आइए जानते हैं इन सभी के जवाब...

पैन कार्ड क्या होता है

पैन कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है, जिसमें 10 डिजिट के PAN नंबर यानी परमानेंट अकाउंट नंबर से किसी नागरिक या कंपनी की टैक्स से जुड़ी हर जानकारियोंका रिकॉर्ड रखा जाता है। अब देश में क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड की चर्चा है। देश में पहली बार साल 1972 में पैन कार्ड जारी किए गए थे।

क्‍यूआर कोड वाले पैन कार्ड से क्या फायदा होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे डेटा ज्यादा सेफ होगा और टैक्सपेयर्स को बेहतर डिजिटल एक्‍सपीरियंस मिल सकेगा। इससे यूजर्स को फ्रॉड से बचाने में मदद मिल सकेगी। अब तक देश में करीब 78 करोड़ पैन कार्ड इश्यू किए जा चुके हैं।

क्‍या पहले वाले कार्ड बेकार हो जाएंगे

सरकार के फैसले के बाद सभी पुराने पैन कार्ड बदल जाएंगे और नए पैन कार्ड में QR कोड होगा। हालांकि, पैन कार्ड का पैन नंबर नहीं बदलेगा। पुराना वाला यूनीक नंबर ही वैलिड रहेगा। सभी को नया पैन कार्ड बनवाना पड़ेगा।

QR कोड वाले कार्ड को बनवाने का खर्चा

सरकार की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, नया यानी क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड बिल्कुल फ्री में बनाया जाएगा। जिनके पास पहले से ही पैन कार्ड है, उन्हें एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा। यह उनके एड्रेस पर फ्री में डिलीवर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

FD पर कौन दे रहा बंपर ब्याज? जानें कहां निवेश करें?

 

कम ब्याज दरों पर होम लोन: नवंबर 2024 के टॉप बैंक

 

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक
IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?