RIL AGM Top 5 Key Highlights: 5 धमाकेदार ऐलान, जो बन सकते हैं गेमचेंजर

Published : Aug 29, 2025, 05:47 PM IST
Reliance AGM 2025

सार

RIL AGM 2026 Top Announcements: रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो आईपीओ की लिस्टिंग का ऐलान किया। उन्होंने रिलायंस को डीप-टेक कंपनी बनाने का प्लान भी बताया। जानिए 5 बड़े ऐलान जो कंपनी और निवेशकों के लिए गेमचेंजर हो सकते हैं...

Reliance AGM 2025 : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को आयोजित हुई। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने AGM में कंपनी की अंबिटियस ग्रोथ प्लान्स शेयर किए और संकेत दिया कि कंपनी अब आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपने सभी बिज़नेस सेगमेंट्स में करेगी, जिससे रिलायंस को डीप-टेक फर्म में बदलने की योजना है। अंबानी ने कहा कि जियो अगले साल 2026 की पहली छमाही (H1CY26) में शेयर मार्केट में डेब्यू करेगा। आइए जानते हैं रिलायंस एजीएम के 5 बड़े हाइलाइट्स...

Jio IPO का ऐलान

मुकेश अंबानी ने साफ किया कि रिलायंस जियो अगले 2026 की पहली छमाही यानी जून तक पब्लिक लिस्टिंग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'जियो अपने IPO के लिए सभी तैयारियां कर रहा है। हमें भरोसा है कि यह सभी निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक अवसर साबित होगा।' यह IPO निवेशकों को भारत की सबसे डॉमिनेंट टेलीकॉम कंपनी में सीधा हिस्सा लेने का मौका देगा।

रिलायंस का AI मिशन

रिलायंस ने 'रिलायंस इंटेलिजेंस' नाम का नया सब्सिडियरी लॉन्च किया है, जो कंपनी को डीप-टेक फर्म में बदलने की नींव रखेगा। इस पहल के तहत कंपनी ने Google के साथ रणनीतिक साझेदारी की है और Meta के साथ इंडिया-फोकस्ड AI जॉइंट वेंचर शुरू किया है। इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म कंज्यूमर, छोटे व्यवसाय और एंटरप्राइज के लिए AI सर्विसेज उपलब्ध कराएगा और भारत और ग्लोबल स्तर पर रिसर्चर्स, इंजीनियर्स और डिजाइनर्स के लिए वर्कस्पेस भी प्रोवाइड करेगा। मुकेश अंबानी ने कहा, ‘Reliance Intelligence हर भारतीय तक AI पहुंचाएगा। हम अगले दशक के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’

Reliance Consumer Products : सबसे तेजी से बढ़ती FMCG कंपनी

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने पहले ही वर्ष में ₹11,500 करोड़ ($1.4 बिलियन) का टर्नओवर हासिल कर यह साबित कर दिया कि यह FMCG सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। कंपनी ने 20% CAGR का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स और प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ओमनी-चैनल इंटीग्रेशन और टेक-लीड कैपेबिलिटीज का उपयोग कर रही है। साथ ही, स्किल्ड वर्कफोर्स और डीप मार्केट रिसर्च भी कंपनी की तेजी से बढ़ती रणनीति का हिस्सा हैं। ईशा अंबानी ने भरोसा जताया कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स FMCG सेक्टर में सबसे तेज ग्रोथ दिखाएगी और आने वाले वर्षों में अपनी मजबूत मौजूदगी और बढ़ाएगी।

Reliance का न्यू एनर्जी विजन

अनंत अंबानी ने बताया कि रिलायंस स्मार्ट AI-ड्रिवन गीगा फैक्ट्रीज और क्लीन एनर्जी प्लेटफॉर्म्स के साथ भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी की बैटरी गीगा फैक्ट्री 2026 में 40 GWh क्षमता से शुरू होगी और इसे 100 GWh तक बढ़ाने की क्षमता है, जबकि इलेक्ट्रोलाइजर गीगा फैक्ट्री 3 GW तक स्केलेबल होगी। इसके अलावा, सोलर, बैटरी स्टोरेज और हाइड्रोजन सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेटेड किए गए हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे इंटीग्रेटेड न्यू एनर्जी इकोसिस्टम बनेगा। अनंत अंबानी ने कहा, ‘हम टेक्नोलॉजी, कॉस्ट और भरोसे में हमेशा आगे रहेंगे।’

सबसे अच्छा अभी बाकी है: मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने AGM में कहा, 'रिलायंस का सबसे अच्छा अभी बाकी है। 2022 में मैंने वादा किया था कि हम 2028 तक रिलायंस को डबल करेंगे। तब हमारा EBITDA 1.25 लाख करोड़ रुपए था। मैं फिर से कहता हूं कि हम अपनी गोल्डन डेकेड तक EBITDA को दोगुना से भी ज्यादा करेंगे।' इससे साफ है कि रिलायंस अगले दशक में डेवलपमेंट, डिजिटल और AI ड्रिवन बिज़नेस में नई ऊंचाइयों तक जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Reliance AGM 2025: मुकेश अंबानी के पीछे गणेश जी, निवेशकों के लिए क्या है इसका संदेश?

इसे भी पढ़ें- Jio IPO: मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, जानें कब लिस्ट होगा आईपीओ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर