नीता अंबानी ने बूडल्स टेनिस इवेंट में विजेता को सौंपी ESA कप की ट्रॉफी, लगा सुपरस्टार्स का जमावड़ा

Published : Jun 28, 2023, 02:37 PM IST
Nita Ambani ESA Cup

सार

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बकिंघमशायर के स्टोक पार्क में आयोजित द बूडल्स टेनिस इवेंट के पहले दिन डिएगो श्वार्ट्जमैन को रिलायंस फाउंडेशन ESA कप की ट्रॉफी दी। बूडल्स टेनिस इवेंट विंबलडन से पहले प्रैक्टिस इवेंट के तौर पर जाना जाता है।

ESA Cup Event: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बकिंघमशायर के स्टोक पार्क में आयोजित द बूडल्स टेनिस इवेंट के पहले दिन डिएगो श्वार्ट्जमैन को रिलायंस फाउंडेशन ESA कप की ट्रॉफी सौंपी। बता दें कि बूडल्स टेनिस इवेंट को विंबलडन से पहले एक प्रैक्टिस टेनिस इवेंट के तौर पर जाना जाता है। बता दें कि यह इवेंट 27 जून से 1 जुलाई के बीच खेला जाएगा। 5 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में रिलायंस फाउंडेशन की ओर से विनर को हर दिन ESA कप दिया जाएगा।

नीता अंबानी ने एक्शन4यूथ के लिए दिया डोनेशन
बूडल्स टेनिस इवेंट के पहले दिन नीता अंबानी ने विनर डिएगो श्वार्टजमैन को पहला रिलायंस फाउंडेशन ESA कप दिया। इसके अलावा नीता अंबानी ने बकिंघमशायर में स्थित एक्शन4यूथ के लिए भी डोनेशन दिया। नीता अंबानी ने कहा- हमें यहां बेहतरीन टेनिस देखने को मिला। मेरी ओर से सभी युवा खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। आशा है कि युवा अपनी रुचि के मुताबिक खेलों का चयन कर अपने आसपास के लोगों के लिए उत्साह, दृढ़ विश्वास और सकारात्मक नजरिया पेश करेंगे।

द बूडल्स इवेंट में टेनिस खिलाड़ियों का जमावड़ा

द बूडल्स टेनिस इवेंट 2023 में टेनिस की दुनिया के कई सुपरस्टार्स पहुंचे हैं। इनमें टेनिस स्टार स्टेफानोस सितसिपास होल्गर रूण और एंड्री रुबलेव जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। बता दें कि कोरोना के बाद द बूडल्स के मैदान पर एक बार फिर टेनिस का कमबैक हुआ है।

IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन हैं नीता अंबानी

बता दें कि नीता अंबानी IPL टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन भी हैं। अंबानी की टीम अब तक 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। नीता अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस जब भी ट्रॉफी जीतती है, तो नीता उसे सबसे पहले घर में बने मंदिर में भगवान के चरणों में अर्पित करती हैं।

ये भी देखें : 

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग