मुकेश अंबानी को 5 दिन में तीसरी बार जान से मारने की धमकी, जानें इस बार क्या है डिमांड?

Published : Oct 31, 2023, 10:18 AM ISTUpdated : Oct 31, 2023, 10:20 AM IST
Mukesh Ambani

सार

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन को 30 अक्टूबर को एक मेल आया। जिसमें 400 करोड़ की रकम की डिमांड की गई है। इससे पहले उन्हें एक हफ्ते में ही दो बार धमकी मिल चुकी है। पहला मेल 27 अक्टूबर और दूसरा मेल 28 अक्टूबर को आया।

बिजनेस डेस्क : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक हफ्ते के अंदर तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार अंबानी से 400 करोड़ रुपए की रकम धमकी देने वाले ने मांगी है। 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को मुकेश अंबानी को एक मेल आया, जिसमें रकम की मांग करते हुए धमकी दी गई। बता दें कि इससे पहले भी दो बार मुकेश अंबानी को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

मुकेश अंबानी को तीसरी बार धमकी

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन को 30 अक्टूबर को एक मेल आया। जिसमें 400 करोड़ की रकम की डिमांड की गई है। इससे पहले उन्हें एक हफ्ते में ही दो बार धमकी मिल चुकी है। पहला मेल 27 अक्टूबर को आया था, जिसमें 20 करोड़ की डिमांड की गई थी। दूसरा मेल 28 अक्टूबर को आया, इसमें फिरौती की रकम बढ़कर 200 करोड़ हो गई थी।

मुकेश अंबानी को क्या धमकी मिली

मुकेश अंबानी को जो मेल आया है, उसमें लिखा है- मुकेश अंबानी को जो तीसरा मेल आया है, उसमें फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ कर दी गई है। इस बार धमकी का अंदाज भी काफी सख्त है। इसमें लिखा है- 'हमारी बात नही मानी इसलिए अब रकम 400 करोड़ हो गई है। तुम्हारी सुरक्षा को तोड़ने के लिए हमारा एक स्नाइपर ही काफी है।'

पुलिस की जांच कहां तक पहुंची

मुकेश अंबानी को मिल रही लगातार धमकियों की जांच पुलिस कर रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि जिस मेल से उन्हें धमकाया गया है, वह किसी शादाब खान नाम पर है। सभी मेल बेल्जियम से आए हैं। अब पुलिस जांच कर रही है कि तीनों धमकियां जिस आईडी से आई हैं, वो सही आईडी है या फेक। पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी इसको लेकर संपर्क बनाए हुए है। उनसे इसके बारें में जानकारी जुटाए जाने की कोशिश चल रही है।

इसे भी पढ़ें

रतन टाटा अफगानी क्रिकेटर राशिद खान को देंगे 10 करोड़ रुपये? जानें क्या है हकीकत

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें