Reliance Industries के प्रॉफिट में 27% का उछाल, जानें दूसरी तिमाही में कितना बढ़ा अंबानी की कंपनी का रेवेन्यू

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे आ गए हैं। दूसरी तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,394 करोड़ रुपए रहा।

Reliance Industries Q2 Results: भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे आ गए हैं। दूसरी तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,394 करोड़ रुपए रहा। इतना ही नहीं, कंपनी के ग्रॉस रेवेन्यू में भी 1.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। Q2 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 29.7 प्रतिशत तेजी के साथ 19878 करोड़ रुपए रहा।

बता दें कि एक साल पहले समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 2.34 लाख करोड़ हो गया। पिछले साल की समान अवधि में ये 2.32 लाख करोड़ रुपए था। वहीं ग्रॉस रेवेन्यू 2,55,996 करोड़ रुपए है, जो साल-दर-साल आधार पर 1.2 प्रतिशत ज्यादा है। ये जानकारी शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से दी गई।

Latest Videos

रिलायंस Jio के रेवेन्यू में 10.6 प्रतिशत की तेजी

वहीं, रिलायंस के जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। वहीं, रिलायंस रिटेल ने सितंबर, 2023 की तिमाही में 2790 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 2305 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में इसका रेवेन्यू करीब 18.8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 68,937 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 57,694 करोड़ रुपए था।

अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस बोर्ड में शामिल

बता दें कि मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को शुक्रवार 27 सितंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) में शामिल कर लिया गया। फाइलिंग के मुताबिक, 32 साल के ईशा और आकाश अंबानी को रिलायंस के बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले, जबकि 28 साल के अनंत को 92.75 प्रतिशत वोट मिले। इससे पहले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की रिलायंस बोर्ड में नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। इसके पीछे तर्क दिया गया कि अनंत अंबानी को अभी बहुत कम एक्सपीरियंस है और वो बोर्ड मीटिंग के लिए उतने मैच्योर नहीं हैं।

ये भी देखें : 

क्या आप जानते हैं अंबानी खानदान के बच्चों की डिग्री, जानें कितने पढ़े-लिखे?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts