Reliance JioBook Price: रिलायंस ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत स्मार्टफोन से भी कम

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने नया लैपटॉप जियोबुक (JioBook) लॉन्च करने का ऐलान किया है। बता दें कि इस जियोबुक की बिक्री 5 अगस्त से शुरू हो जाएगी। जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

Ganesh Mishra | Published : Jul 31, 2023 1:56 PM IST / Updated: Aug 01 2023, 11:53 AM IST

Reliance Jiobook 2023 Price: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने नया लैपटॉप जियोबुक (JioBook) लॉन्च करने का ऐलान किया है। बता दें कि इस जियोबुक की बिक्री 5 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसे रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा अमेजॉन से भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि ये देश का सबसे सस्ता लैपटॉप है।

कितनी है JioBook की कीमत

Reliance JioBook की कीमत 16,499 रुपए है। रिलायंस रिटेल के मुताबिक, हम इनोवेटिव प्रॉडक्ट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड हैं। ये JioBook हमारी नवीनतम पेशकश है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आयुवर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। हमें लगता है कि JioBook लोगों के सीखने के तरीके में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी मदद से ऑनलाइन क्लास, कोडिंग, योगा स्टूडियो या ऑनलाइन ट्रेडिंग करने में यूजर्स को एक अलग अनुभव मिलेगा।

JioBook लैपटॉप के फीचर्स

बता दें कि जियो का ये बजट फ्रेंडली लैपटॉप 4जी इनेबल है। इसमें 4जी और डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी मिलती है। रिलायंस का नया JioBook लैपटॉप अल्ट्रा स्लिम, सुपर लाइट (990 ग्राम) और मॉर्डर्न डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको 11.6 इंच की HD एंटी-ग्लेयर स्क्रीन मिलती है। इसमें 2 जीबी रैम, 32GB स्टोरेज के अलावा 5000 mAh की बैटरी आती है। इसके अलावा इन्फिनिटी की-बोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड भी आता है। JioBook एंड्रॉयड 11 वर्जन पर चलता है और इसमें JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम है। JioBook में JioMeet, JioCloud, JioSecurity और JioMusic जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पहले ही लॉन्च हो चुका है Jio का फीचर फोन

रिलायंस Jio इससे पहले अपने यूजर्स के लिए इंटरनेट इनेबल्ड 4जी फोन लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने जुलाई, 2023 में ही यूजर के लिए एक फीचर फोन Jio Bharat V2 लॉन्च किया है। ये नया फीचर फोन महज 999 रुपए में आता है और इसे जियो सिम के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी की इस कार पर नहीं होता बम-गोलियों का भी असर, जानें कीमत से लेकर फीचर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!