India vs France : जानें किसकी अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत, कितनी आगे है?

OECD के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2025 में 6.1% पर रह सकती है। वहीं, आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक का अनुमान 6.1 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक है। RBI ने वित्त वर्ष 2024 में देश की जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान लगाया है।

बिजनेस डेस्क : फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के चीफ गेस्ट हैं। मैक्रों (Emmanuel Macron) की यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं सालगिरह के मौके पर हो रही है। भारत औऱ फ्रांस की दोस्ती जगजाहिर है। एक बार फिर दोनों के बीच कई साझेदारी पर बात बन सकती है। दोनों ही देश एक-दूसरे की मदद में हमेशा आगे रहते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और फ्रांस की अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत हैं...

फ्रांस के राष्ट्रपति का भारत दौरा

Latest Videos

मैक्रों भारत आने के बाद सबसे पहले जयपुर जाएंगे। जहां वे आमेर किला जाएंगे। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति भारतीय कारीगरों, भारत-फ्रांस कल्चरल प्रोजेक्ट्स के स्टेकहोल्डर्स और छात्रों से बातचीत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उन्हें रिसीव करेंगे। दोनों नेता एक साथ जंतर-मंतर और जयपुर के हवा महल भी जाएंगे। जयपुर में ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी। मैक्रों हवा महल में UPI ट्रांजैक्शन भी करेंगे। इस दौरान दोनों देशों की दोस्ती देखने को मिलने वाली है।

भारत और फ्रांस की अर्थव्यवस्था

भारत की अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर के मुहाने पर पहुंच चुकी है। भारत की GDP 3.73 ट्रिलियन डॉलर तक हो चुकी है। वहीं, यूरोप के सबसे बड़े देशों में से एक फ्रांस की इकोनॉमी 3 ट्रिलियन डॉलर के आस-पास है। एक वक्त वह भारत से काफी आगे रहा है लेकिन अब पीछे हो गया है। मौजूदा समय में फ्रांस की अर्थव्यवस्था 3.05 ट्रिलियन डॉलर है।

भारत कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है

वर्ल्ड बैंक, IMF और OECD भारत को तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बता चुके हैं। ओईसीडी के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2025 में 6.1% पर रह सकती है। वहीं, आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक का अनुमान 6.1 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक है। RBI ने वित्त वर्ष 2024 में देश की जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान लगाया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तीन तिमाही में ग्रोथ क्रमश: 6.7%, 6.5% और 6.4% रहने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें

गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि Emmanuel Macron के पास कौन-कौन सी गाड़ियां?

 

PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में करेंगे शॉपिंग, 5 हजार जवान सुरक्षा में तैनात

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport