सार

26 जनवरी में मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हो रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही हैं। उनकी सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। उनके काफिले में कई पावरफुल कारें हैं।

ऑटो डेस्क : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस 2024 में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगें। 26 जनवरी परेड कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वे राजस्थान की राजधानी जयपुर जाएंगे और हवा महल देखेंगे। मैक्रों (Emmanuel Macron) के भारत दौरे को लेकर काफी चर्चाएं हैं। उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। भारत ने अपने इस दोस्त की सुरक्षा का खास इंतजाम किया है। उनके काफिले में एक से बढ़कर एक पावरफुल कारें मौजूद हैं। ऐसे में आइए जानते हैं फ्रांस के राष्ट्रपति के पास कौन-कौन सी गाड़ी है और उनकी खासियत क्या हैं...

इमैनुएल मैक्रों के पास कौन सी कार

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पास DS 7 Crossback एसयूवी है। डीएस ऑटोमोबाइल्स की लेटेस्ट मॉडल इस कार को खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें एक सनप्रूफ स्पेस बनाया गया है। जहां से प्रेसीडेंट फ्रेंच क्राउड को ग्रीट कर सकते हैं। साल 2017 से राष्ट्रपति ने इस कार का इस्तेमाल शुरू किया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति के कार की खासियत

इमैनुएल मैक्रों की कार डीएस-7 क्रॉसबैक पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है। पेट्रोल इंजन 225 हॉर्स पावर और डीजल इंजन 300NM का है। यह कार काफी पावरफुल है। इसकी सिक्योरिटी को पब्लिक नहीं किया गया है। माना जाता है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में ये कार राष्ट्रपति पर आंच नहीं आने देती है। शुरुआत में इस कार का एक ही मॉडल प्रेसिडेंट एडिशन निकाला गया था, जो काफई लग्जरी है।

कितनी पावरफुल इमैनुएल मैक्रों की कार

राष्ट्रपति के कार की सिक्योरिटी काफी मजबूत है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार का इंटीरियर बेहद खास है। यह बुलेटप्रूफ तो है ही, इसमें ड्राइविंग स्पेस काफी खास है। कार के इंटीरियर में लेदर का खास काम हुआ है। कार में डीएस कनेक्टेड पायलट जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इसे अपने हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है। इस कार के अलावा फ्रांस के प्रेसीडेंट मैक्रों Peugeot 5008, Renault Espace और आर्मी परेड के लिए मिलिट्री कमांड कार से भी चलते हैं।

इसे भी पढ़ें

PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर में करेंगे शॉपिंग, 5 हजार जवान सुरक्षा में तैनात

 

रोड शो, UPI पेमेंट और चाय पर चर्चा, जानें कैसे PM मोदी जयपुर में करेंगे दोस्त मैक्रों का स्वागत