''मोदी ने 9 साल में देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से 5वें नंबर पर पहुंचाया, कश्मीर में 1.80 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे''

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के अर्थतंत्र को 11वें से 5वें नंबर पर पहुंचाया। 

Ganesh Mishra | Published : Aug 10, 2023 7:28 AM IST / Updated: Aug 12 2023, 12:13 PM IST

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को तीन नासूरों ने घेर लिया था। मोदी जी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को खत्म कर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को तरजीह दी है।

पीएम मोदी आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री

अमित शाह ने कहा-आजादी के बाद देश में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री कोई हुआ तो वो नरेन्द्र मोदी हैं। ऐसा मैं नही, बल्कि दुनियाभर के कई सर्वे कहते हैं। मोदी जी बिना छुट्टी लिए 24 घंटे में 17 घंटे काम करने वाले पीएम हैं। 9 साल में मोदी सरकार के कम से कम 50 फैसले ऐसे हैं, जो युगांतकार बदलाव लाए हैं। नरेन्द्र मोदी ने 9 साल में देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से 5वें नंबर पर पहुंचाया है।

मोदी सरकार हुर्रियत-जमीयत नहीं, कश्मीर के युवाओं से चर्चा करेगी

अमित शाह ने कहा- कश्मीर के अंदर परिवर्तन लाने वाला युगांतकारी फैसला देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया। इसके साथ ही कश्मीर से दो झंडे चले गए, दो संविधान खत्म हो गया और संपूर्ण रूप से भारत के साथ कश्मीर का जुड़ाव करने का काम हमारी सरकार ने किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए कहा- इनके ही द्वारा प्रेरित एक एनजीओ की रिपोर्ट मैंने देखी, जिसमें कहा गया कि हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से चर्चा करेंगे। हम कहते हैं कि हम इनमें से किसी से चर्चा नहीं करेंगे। अगर हम चर्चा करेंगे तो घाटी के युवाओं से चर्चा करेंगे, वो हमारे अपने हैं।

कश्मीर में अब किसी आतंकी का जनाजा नहीं निकलता

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हमने हुर्रियत और जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया। आतंकवादियों के समर्थकों को चुन-चुनकर नौकरियों से हटाया। अब किसी आतंकी का जनाजा नहीं निकलता है, क्योंकि जो जहां मारा जाता है, वहीं दफन कर दिया जाता है।

33 साल बाद कश्मीर में थिएटर खुले

अमित शाह ने कहा, पहली बार हुआ है कि 33 साल बाद श्रीनगर में थिएटर खुला, नाइट शो शुरू हुए, अमन-चैन और शांति कायम हुई। विपक्ष कहता था कि 370 हटाने पर खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन किसी की एक कंकड़ फेंकने तक की भी हिम्मत नहीं हुई।

मोदी सरकार ने घाटी से परिवारवाद खत्म किया

हमने कश्मीर में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को रिजर्वेशन दिया। घाटी में महिला आयोग, बाल आयोग, दलित आयोग नहीं था। वहां हमने सारे आयोग बनाए हैं। कश्मीर में सफाईकर्मी कई दशकों से रह रहे हैं, लेकिन उन्हें डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं मिलता था। अब उन्हें डोमिसाइल देने का काम मोदी सरकार ने किया है। हमने घाटी से परिवारवाद को खत्म किया।

जम्मू-कश्मीर में 4483 सरपंच, 35 पंच चुने गए

कांग्रेस कहती है कि हम डेमोक्रेटिक पार्टी हैं, लेकिन कश्मीर में राज किसने किया। तीन परिवारों ने किया, मुफ्ती परिवार, अब्दुल्ला फैमिली और गांधी परिवार ने कश्मीर में शासन किया, लेकिन वहां कभी पंचायत चुनाव नहीं कराए। नरेन्द्र मोदी ने नवंबर-दिसंबर, 2018 में 9 चरणों में पंचायत चुनाव कराए। इस दौरान 4483 सरपंच निर्वाचित हुए और 35 हजार पंच चुने गए। आज 40 हजार लोग कश्मीर में लोकतंत्र में चैन से जी रहे हैं।

कश्मीर में पत्थरबाजी पर लगाम, 1.80 करोड़ टूरिस्ट

कश्मीर घाटी से धारा 370 हटने के बाद वहां पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस 90 के दशक के बाद पहली बार एक्टिव होकर आतंकवाद का सामना कर रही है। मोदी सरकार ने कश्मीर घाटी में हाई सिक्योरिटी जेल बनाई, मंदिरों को सुरक्षा दी, हिंदुओं की संपत्ति उन्हें वापस दिलाने के लिए कानून लाई। इतना ही नहीं, 2022 में कश्मीर में 1.80 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

ये भी देखें: 

क्या है इंटर सर्विस ऑर्गनाइजेशन बिल, जानें कैसे एयरफोर्स-आर्मी और नेवी को बनाएगा दुनिया की सबसे ताकतवर सेना

Read more Articles on
Share this article
click me!