Good News: मई में कम हुई खुदरा महंगाई, पहुंची 12 महीने के निचले स्तर पर

महंगाई को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वो काफी राहत देने वाले हैं। इसके मुताबिक, मई 2024 में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.75 फीसदी पर आ गई है। वहीं, अप्रैल 2024 में ये 4.83 फीसदी पर थी।

Ganesh Mishra | Published : Jun 12, 2024 2:34 PM IST

Inflation data in may 2024: महंगाई के मोर्चे पर राहतभरी खबर है। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस द्वारा बुधवार 12 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में खुदरा महंगाई दर 4.75 फीसदी रही। यह पिछले 12 महीने का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि जुलाई 2023 में रिटेल महंगाई दर 4.44 प्रतिशत पर थी।

अप्रैल की तुलना में मई में कम हुई महंगाई

अप्रैल की तुलना में देखें तो मई में महंगाई कम हुई है। अप्रैल, 2024 में खुदरा महंगाई घटकर 4.83% पर थी, जो मई में 4.75 प्रतिशत पर आ गई है। तब ये 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर थी। वहीं, जून 2023 में यह 4.81% थी।

खाने की चीजों की महंगाई भी घटी

आंकड़ों के मुताबिक, खाने की चीज़ों की महंगाई भी थोड़ी कम हुई है। मई, 2024 में यह 8.75% से घटकर 8.62% हो गई है। हालांकि, ये मई 2023 के 3.3% से अब भी ज्यादा है। वहीं, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी महंगाई दर घटी है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह 5.43% से घटकर 5.28% और शहरी क्षेत्रों में 4.15% हो गई है।

किसमें कितनी आई कमी?

आवश्यक वस्तुओं की महंगाई दर की बात करें तो सब्जियों की महंगाई दर अप्रैल के 27.8% से घटकर 27.3% पर पहुंच गई है। इसी तरह दालों की महंगाई 17.14% और अनाज की महंगाई दर 8.69% है। ईंधन और बिजली की महंगाई दर भी घटी है। ये अप्रैल के -4.24% से घटकर मई में -3.83% हो गई है। रिज़र्व बैंक को उम्मीद है कि महंगाई धीरे-धीरे घटकर 4% के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी।

क्यों बढ़ती-घटती है महंगाई?

महंगाई का बढ़ना और कम होना उत्पादों की मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है। मसलन जब लोग किसी चीज को ज्यादा खरीदने लगते हैं तो ऑटोमैटिक उसकी डिमांड बढ़ जाती है। डिमांड की तुलना में सप्लाई नहीं हो पाती, जिसके चलते उस चीज की कीमत बढ़ने लगती है।

ये भी देखें : 

मोदी ने UP को दिया सबसे ज्यादा पैसा, जानें किस राज्य को सबसे कम 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

रिहाई के बाद सबसे पहले माता-पिता से मिले Hemant Soren, दिया बड़ा बयान| Kalpana Soren| Jharkhand
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी
Kavita Patidar LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव