Reliance के हर शेयर पर 5.50 रुपए की कमाई, जानें चौथी तिमाही में कितना हुआ प्रॉफिट

Published : Apr 25, 2025, 09:24 PM IST

Reliance Industries Q4 Results: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है। रिलायंस ने शेयरधारकों को 5.50 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है। 

PREV
18
Reliance Industries के तिमाही नतीजों का ऐलान

Reliance Industries ने 25 अप्रैल को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी ने 19,407 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है।

28
पिछले साल की समान तिमाही से 2.40% बढ़ा प्रॉफिट

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से कंपनी को 2.40% का प्रॉफिट हुआ है। 2023-24 की चौथी तिमाही में रिलायंस ने 18,951 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

38
पिछले साल के मुकाबले 9.88% बढ़ी इनकम

2024-25 की चौथी तिमाही में रिलायंस की कुल इनकम 2,69,478 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 9.88% अधिक है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 2,45,249 करोड़ रुपए थी।

48
Reliance के रेवेन्यू में भी 9.91% की बढ़ोतरी

चौथी तिमाही में रिलायंस का कुल रेवेन्यू 2,64,573 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 9.91% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,40,715 करोड़ रुपए था।

58
रिलायंस ने किया 5.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

रिलायंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5.50 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के 1000 शेयर होंगे तो उसे 5500 रुपए का मुनाफा होगा।

68
25 अप्रैल को रिलायंस के शेयर में दिखी मामूली गिरावट

शुक्रवार 25 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 1300 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 1288 रुपए तक टूट गया था।

78
एक साल में करीब 11% टूटा रिलायंस का स्टॉक

पिछले एक साल में देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में करीब 11% की गिरावट आई है। वहीं, 6 महीने के दौरान शेयर 2 प्रतिशत नीचे आया है। 2025 में 1 जनवरी से लेकर अब तक शेयर करीब 6.50% तक टूट चुका है।

88
Reliance Industries का मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1608.80 रुपए है। वहीं, 52-हफ्तों का निचला स्तर 1114.85 रुपए का है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 1,759,749 करोड़ रुपए है।

Recommended Stories