अनंत की प्री-वेडिंग में साथ नाचे तीनों खान, लोग बोले- ये सिर्फ अंबानी के बस की बात

Published : Mar 03, 2024, 07:18 PM IST
Khan trio performance

सार

मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में चल रहे हैं। इवेंट में बॉलीवुड के तीनों खान ने स्टेज पर एक साथ परफॉर्म किया। सोशल मीडिया पर इनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले जामनगर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे है। इसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे हैं। फंक्शन के दूसरे दिन स्टार्स नाइट में बॉलीवुड के तीनों खान सलमान, शाहरुख और आमिर ने स्टेज पर एक साथ परफॉर्म किया। खान को एक साथ नाचते देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

'नाचो-नाचो' पर नाचते हुए कुछ और ही करने लगे सलमान

स्टेज पर तीनों खान फिल्म RRR के गाने नाचो-नाचो पर परफॉर्म कर रहे थे। हालांकि, इस डांस की स्टेप इतनी कठिन है कि तीनों ही इसे ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाए। इसी बीच, सलमान खान ने डांस चेंज करते हुए अपनी फेवरेट स्टेप 'एक बार जो जाए जवानी फिर न आए' पर डांस शुरू कर दिया। सलमान को ऐसा करते देख आमिर खान भी अपनी ही डांस स्टेप करने लगे। हालांकि, शाहरुख दोनों को फॉलो करते दिखे।

 

तीनों खान को साथ डांस करते देख लोगों ने किए कमेंट

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में तीनों खान को एक साथ डांस करते देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट किया- पैसा सबको नचा सकता है। एक ने कहा- इनमें स्टार वाली फील नहीं आ रही। वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया- सिर्फ अंबानी ही ऐसा कर सकते हैं। एक ने लिखा- Ambani be like.. nacho nacho!

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में पहुंचे ये STARS

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के तीसरे दिन यानी 3 मार्च को महाआरती होगी। इसके बाद प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, शान, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, मोनाली ठाकुर, अरिजीत सिंह, लकी अली और नीति मोहन जैसे सिंगर्स परफॉर्म करेंगे। इसके बाद वनतारा निवास में डांस नाइट होगी, जिसमें एकॉन, सुखबीर और हार्डी संधू के गानों पर स्टार्स परफॉर्म करेंगे।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में उमड़ा बॉलीवुड

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में सलमान, शाहरुख, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, सोनाली बेन्द्रे, करीना कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन-नताशा दलाल, सुनील शेट्टी-माना शेट्टी, अक्षय कुमार, जितेन्द्र समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंचे हैं।

ये भी देखें : 

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: करीना से ठुमके लगवाने इस शख्स ने कही एक बात, फिर नहीं रुकीं बेबो

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें