UPI के खिलाफ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन ने खोला मोर्चा, सेविंग्स के लिए बताया खतरनाक

Published : Jun 26, 2025, 09:58 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 09:59 PM IST
anam mirza

सार

इस वीडियो को अपनी सीरीज 'Little Changes, Big Impact' के एपिसोड 4 के तौर पर शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने पैसे बचाने का एक अनोखा तरीका बताया जो आजकल काफी चर्चा में है। 

Sania Mirza sister UPI apps: देश की चर्चित टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अनम मिर्जा ने UPI एप्स के खिलाफ मोर्चा खोला है। सेविंग के लिए एक शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने यूपीआई एप्स और अनियंत्रित खर्च को लेकर कनेक्शन साझा किया है। उन्होंने इस वीडियो को अपनी सीरीज 'Little Changes, Big Impact' के एपिसोड 4 के तौर पर शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने पैसे बचाने का एक अनोखा तरीका बताया जो आजकल काफी चर्चा में है।

Anam Mirza ने वीडियो में क्या बताया जिसकी हो रही चर्चा

अपने इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो उनके एक सीरीज का एपिसोड है। इस एपिसोड में वह पैसा बचाने के तरीके बता रही हैं। चर्चा के दौरान वह अधिक या अनियंत्रित खर्च के लिए यूपीआई को दोषी ठहरा रही है। वह अपना उदाहरण देते हुए समझाती हैं कि उन्होंने यूपीआई का इस्तेबाल बंद कर दिया है और गूगल पे भी हटा दिया है। इससे वह काफी खर्च अपने नियंत्रित कर ले रही हैं। अनम ने बताया कि क्यूआर कोड और इंस्टेंट पेमेंट की वजह से वह अधिक खर्च कर रही थीं लेकिन अब उनका खर्च कंट्रोल हो गया है और उनको पता भी चल रहा है कि उनका पैसा कहां खर्च हो रहा।

अनम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा: छोटे बदलाव, बड़ा प्रभाव। UPI का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया। कोई स्कैन नहीं यानी खर्च कम कर दिया। इससे मुझे इस बात की ज़्यादा जानकारी हो गई कि मेरा पैसा कहाँ जा रहा है।

 

कौन हैं अनम मिर्जा?

अनम मिर्जा, सानिया मिर्जा की बहन हैं। मीडिया के क्षेत्र में करियर की शुरूआत करने वाली अनम फिलहाल अपनी स्वयं की कंपनी की मालकिन हैं। उनकी नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये से अधिक है। अनम, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और उनके लाखों फैन्स हैं। अनम ने जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकशन में डिग्री हासिल कर रखी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी