SBI की इन 2 स्कीम में निवेश करने का आखिरी मौका, जानें कितना मिल रहा ब्याज

Published : Mar 04, 2025, 08:50 PM IST
SBI Senior Citizen FD

सार

SBI की 'अमृत कलश' और 'अमृत वृष्टि' स्पेशल FD स्कीम्स में निवेश का आखिरी मौका 31 मार्च है। उच्च ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें!

SBI Special FD Schemes Deadline: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की स्पेशल एफडी स्कीम्स 'अमृत कलश' और 'अमृत वृष्टि' में निवेश करने का आखिरी मौका है। दरअसल, दोनों ही स्कीम में निवेश करने की आखिरी डेट 31 मार्च है। ऐसे में अगर आप भी इन योजनाओं में पैसा लगाकर ज्यादा से ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ 25 दिन का ही समय बचा है।

क्या है SBI की अमृत कलश स्कीम

SBI अमृत कलश योजना, भारतीय स्टेट बैंक की एक स्पेशल टर्म डिपॉज़िट स्कीम है। इस स्कीम में आम नागरिकों को 7.10%, जबकि सीनियर सिटिजंस को 7.60% तक ब्याज़ दिया जा रहा है। इस स्कीम में 400 दिनों के लिए पैसा इन्वेस्ट करना होता है। यानी इसमें करीब सवा साल में बेहतरीन रिटर्न मिलता है। SBI की अमृत कलश योजना को मई, 2020 में लॉन्च किया गया था। अगर किसी ने SBI की अमृत कलश योजना में 1 लाख रुपए का निवेश किया तो उसे सालाना ब्याज के तौर पर 7886 रुपए मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजन को इतनी ही रकम पर 8,337 रुपए मिलेंगे।

क्या है SBI की अमृत वृष्टि योजना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 'अमृत वृष्टि' योजना के तहत 444 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेगुलर ग्राहकों को 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में 1 लाख रुपए की एफडी पर 9,266 रुपए मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटिजंस को 9,930 रुपए मिलेंगे।

कैसे कर सकते हैं SBI की स्पेशल FD स्कीम में निवेश

SBI की अमृत कलश और अमृत वृष्टि योजना में निवेश के लिए बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो नेटबैंकिंग और SBI YONO ऐप के माध्यम से भी इन स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। बता दें कि अमृत कलश स्कीम पर दूसरी FD की तरह लोन लेने की फैसेलिटी भी मौजूद है।

SBI 'Wecare' स्कीम में भी लगा सकते हैं पैसा

SBI की एक और स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम Wecare है, जिसमें निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर रेगुलर ग्राहकों की तुलना में 0.50% ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। 5 साल या इससे ज्यादा के लिए FD कराने पर सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में 7.50% ब्याज मिल रहा है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग